Sunday, March 30, 2025

Bageshwar Baba बागेश्वर बाबा को क्यों सताया नीले ड्रम का खौफ? बोले बाबा शुक्र है भगवान का हमारी शादी नहीं हुई, देखिए वीडियो

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Meerut: Bageshwar Baba मेरठ में हुए सौरभ मर्डर केस की चारों तरफ चर्चा हो रही है। पहले महिलाओं के लिए कहा जाता था कि पति उन पर अत्याचार करते हैं। अब तो मामला ही पलट गया है, और पतियों की जान खतरे में है। पुरुषों में नीले ड्रम को लेकर खौफ है। इस खौफ में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री भी आ गए और उन्होंने अपनी शादी न होने पर भगवान का शुक्रिया अदा किया। इन दिनों बागेश्वर बाबा मेरठ में कथावाचन के लिए गए हुए हैं। चलिए जानते हैं कि नीले ड्रम को लेकर उनके क्या विचार हैं।

भारत में नीला ड्रम बहुत फेमस है (Bageshwar Baba)

जब से मेरठ में सौरभ मर्डर केस सामने आया है तब से लोगों में खौफ है। मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल के संग मिलकर पति सौरभ को बेरहमी से मारा और फिर उसके शरीर के टुकड़े किए और उसे नीले ड्रम में डाल ऊपर से सीमेंट डाल दिया। नीले ड्रम वाला ये केस जब से हुआ है पुरुषों में खौफ है। इसी बीच कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पूरे देश में नीले ड्रम का खौफ है। भारत में नीला ड्रम बहुत फेमस है।

नीले ड्रम से पति सदमे में हैं (Bageshwar Baba)

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि नीले ड्रम से पति सदमे में हैं। सभी में इसे लेकर खौफ है। सोशल मीडिया पर भी ऐसी ही मीम्स वायरल हो रहे हैं जिनमें आदमी अपने घर से नीले ड्रम बाहर निकालते नजर आ रहे हैं। कुछ मीम्स तो ऐसे हैं जिनमें महिलाएं किसी काम के लिए घर में नीले ड्रम लेकर जा रही है तो उसका पति डर से कांपता नजर आ रहा है।

देश की संस्कृति खतरे में है (Bageshwar Baba)

कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आज चारों तरफ नील ड्रम की चर्चा हो रही है और इस नील ड्रम से पतियों में भी कहीं ना कहीं खौफ है। इसका हमारी संस्कृति पर प्रभाव पड़ रहा है, हमें अपने परिवारों को अपने आने वाली पीढ़ी को इससे बचना होगा। इसके लिए हमें आपको आने वाली पीढ़ी को गीता के ज्ञान की तरफ ले जाना होगा तभी इस तरह की कलम से बचा जा सकता है। उधर उन्होंने कहा कि आज जरूरत है देश को जोड़ने की एकता को और मजबूत करने की इसी से हमारा नया हिंदू राष्ट्र का निर्माण होगा।

बागेश्वर बाबा को क्यों सताया नीले ड्रम का खौफ (Bageshwar Baba)

बागेश्वर बाबा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि भगवान की कृपा है हमारी तो शादी नहीं हुई। हालांकि ये बात उन्होंने मजाक में कही लेकिन कहीं न कहीं नीले ड्रम का पुरुष समाज में खौफ है ये उन्होंने बताया है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles