Baghpat News Khabarwala 24 News: यूपी के जनपद बागपत के बिजरोल गांव में स्ट्रीट डॉग की मौत हो गई। सबके लाड़ले टाॅमी की मौक होने पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। टाॅमी की आत्मा की शांति के लिए शांति यज्ञ और ब्रह्म भोज का आयोजन किया। टॉमी की मौत से पूरा गांव दुखी है और उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है।
आपको बता दें कि बागपत के बिजरोल गांव में स्ट्रीट डॉग टॉमी उर्फ मुन्ना गलियों में घूमता रहता था और ग्रामीणों की सुरक्षा करता था। लोगों का कहना है कि टॉमी सबका लाडला था। वह पूरे मोहल्ले की हिफाजत करता था। बीते छह अगस्त को करीब बारह वर्ष की उम्र में टॉमी उर्फ मुन्ना की मौत हो गई। टॉमी की मौत के बाद ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने अपने लाड़ले टाॅमी की आत्मा की शांति के लिए हवन कराया और प्रार्थना की। टॉमी उर्फ मुन्ना की तेरहवीं का भी आयोजन किया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि टॉमी की खूबियों के कारण सब उसे आज याद कर रहे हैं। बताया गया कि एक दिन का ही था टॉमी, जब वो अनाथ हो गया था। टॉमी को मोहल्ले वालों ने पाला और टॉमी ने भी अपनी जिंदगी बचाने वालों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। टॉमी की मौत के बाद पूरा गांव दुखी है।
ग्रामीणों का कहना है कि टॉमी को पूरे गांव के लोग पसंद करते थे। उसके गुण हम सबको भाते थे। जिससे सभी प्रभावित थे। टाॅमी की मौत पर ग्रामीणों ने भोज का आयोजन कराया । जिसमें सभी ने नम आंखों से उसे श्रद्धांजलि दी।
बच्चे की तरह पाला था
टॉमी को पालने वाली कुसुम उसे याद करते हुए भावुक हो जाती हैं। उनका कहना है कि उसे हमने छोटे पर से बच्चे की तरह पाला था। वो कुत्ता जरूर था, पर आदमी की तरह समझदार था।उसने कभी किसी को परेशान नहीं किया। अन्य ग्रामीणों का कहना था कि टॉमी को हमारे बच्चे लेकर आते थे, घर में बैठा रहता था। वह सिर्फ अपने बर्तनों में ही खाता-पीता था, अन्य बर्तनों को झूठा नहीं करता था।