Thursday, December 26, 2024

Bagphat News ननद को नींद की गोली खिलाकर प्रेमी से मिलती थी भाभी, पता चलने पर यह कर दिया कांड…

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Bagphat News Khabarwala 24 News Bagphat:उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में एक महिला और उसके प्रेमी के प्रेम में रोड़ा बनी ननद को अपनी जान गंवानी पड़ गई। पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने बताया कि सिसाना गांव में जिस युवती की अधजली हालत में लाश मिली थी वह मनीषा की थी। मनीषा को उसकी भाभी और उसके प्रेमी ने मिलकर मारा था। भाभी और उसके प्रेमी के प्रेम में वह रोड़ा बन गई थी। इसलिए दोनों मिलकर मनीष को रास्ते से हटा दिया।

मृतका नोएडा के सैदपुर गांव की रहने वाली मनीषा थी। प्रेमी युवक सिसाना गांव का ही रहने वाला बताया जा रहा है। भाभी और उसके प्रेमी ने नोएडा में हत्या करने के बाद शव को सिसाना गांव में लाकर आग लगा दी थी। पुलिस ने हत्यारोपी भाभी समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। हत्याकांड में प्रयोग कार को भी बरामद कर लिया है। पुलिस टीमें प्रेमी युवक को गिरफ्तार करने के प्रयासों में लगी है।

शव को सूटकेस में बंद करके लगाई गई थी आग (Bagphat News )

सिसाना गांव जंगल में ग्रामीणों को श्मशान घाट के पास गत दो नवंबर की सुबह सूटकेस में बंद शव में आग लगती दिखाई दी थी। मृतका की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने अज्ञात में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। घटना का पर्दाफाश करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया था। शनिवार को पुलिस ने एक महिला समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि मृतका नोएडा के सैदपुर गांव की रहने वाली 25 वर्षीय मनीषा थी। पूछताछ में पता चला है कि मनीषा की हत्या उसकी भाभी ने अपने प्रेमी संग मिलकर की है। मनीषा उन दोनों के प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रही थी। प्रेमी युवक सिसाना गांव का रहने वाला है और काफी समय से गुरुग्राम में रह रहा है। फिलहाल मृतका की भाभी समेत कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रेमी युवक की तलाश की जा रही है।

ननद को नींद की गोली खिलाने के बाद प्रेमी से मिलती थी भाभी (Bagphat News)

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिसाना गांव के युवक का मृतका की भाभी के साथ शादी से पहले ही प्रेम संबंध बन गया था। मृतका की भाभी हरियाणा के अटेरना गांव की निवासी है। अटेरना गांव में प्रेमी युवक की रिश्तेदारी है। उसका वहां आना-जाना लगा रहता था। शादी के बाद भी मृतका की भाभी और युवक के बीच प्रेम संबंध बने रहे। बताया जा रहा है कि जब भी मृतका का भाई घर से बाहर रहता था, तो भाभी खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर मनीषा को सुला देती थी। इसके बाद वे दोनों मिलते थे।

हत्या का राज सीसीटीवी कैमरों ने खोला (Bagphat News )

सिसाना गांव जंगल में शव मिलने के बाद पुलिस की टीमों ने राष्ट्र वंदना चौक से लेकर गौरीपुर गांव तक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला था। एक स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली गई थी। इन्हीं कैमरों से मिली फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध कार पकड़ में आई। जानकारी करने पर पता चला कि कार हरियाणा के एक युवक की है। कार मालिक की सिसाना गांव में रिश्तेदारी थी। इसके बाद पुलिस टीमें घटना के पर्दाफाश के लिए कड़ी से कड़ी जोड़ती चली गई।

Bagphat News ननद को नींद की गोली खिलाकर प्रेमी से मिलती थी भाभी, पता चलने पर यह कर दिया कांड... Bagphat News ननद को नींद की गोली खिलाकर प्रेमी से मिलती थी भाभी, पता चलने पर यह कर दिया कांड... Bagphat News ननद को नींद की गोली खिलाकर प्रेमी से मिलती थी भाभी, पता चलने पर यह कर दिया कांड... Bagphat News ननद को नींद की गोली खिलाकर प्रेमी से मिलती थी भाभी, पता चलने पर यह कर दिया कांड... Bagphat News ननद को नींद की गोली खिलाकर प्रेमी से मिलती थी भाभी, पता चलने पर यह कर दिया कांड... Bagphat News ननद को नींद की गोली खिलाकर प्रेमी से मिलती थी भाभी, पता चलने पर यह कर दिया कांड... Bagphat News ननद को नींद की गोली खिलाकर प्रेमी से मिलती थी भाभी, पता चलने पर यह कर दिया कांड... Bagphat News ननद को नींद की गोली खिलाकर प्रेमी से मिलती थी भाभी, पता चलने पर यह कर दिया कांड... Bagphat News ननद को नींद की गोली खिलाकर प्रेमी से मिलती थी भाभी, पता चलने पर यह कर दिया कांड... Bagphat News ननद को नींद की गोली खिलाकर प्रेमी से मिलती थी भाभी, पता चलने पर यह कर दिया कांड... Bagphat News ननद को नींद की गोली खिलाकर प्रेमी से मिलती थी भाभी, पता चलने पर यह कर दिया कांड... Bagphat News ननद को नींद की गोली खिलाकर प्रेमी से मिलती थी भाभी, पता चलने पर यह कर दिया कांड... Bagphat News ननद को नींद की गोली खिलाकर प्रेमी से मिलती थी भाभी, पता चलने पर यह कर दिया कांड...

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles