Thursday, April 24, 2025

Bahraich Operation Bhediya पिंजरे में कैद हुआ खून का प्यासा भेड़िया

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Bahraich Operation Bhediya वन विभाग ने उत्तर प्रदेश के बहराइच में छह भेड़ियों के एक झुंड से पांचवें भेड़िये को पकड़ लिया है। बहराइच में पिछले काफी समय से माहौल तनावपूर्ण है। दरअसल, इन जानवरों ने कम से कम दस लोगों का शिकार करते हुए उन्हें मार डाला है। कई लोग हमले में घायल भी हैं।

भड़ियों के हमले से हो चुकी हैं मौतें (Bahraich Operation Bhediya)

पिछले कुछ महीनों में बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र में भेड़ियों के हमले में नौ बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से सात मौतें 17 जुलाई से 2 सितंबर के बीच 47 दिनों में हुई हैं। हालांकि वन विभाग की टीम ने छह भेड़ियों में से पांच को पकड़ लिया है, लेकिन इलाके में हमले जारी हैं। सरकार ने इलाके में पीएसी और वन विभाग की टीमों के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया है।

तीन सेक्टरों में विभाजित किया (Bahraich Operation Bhediya)

लोगों को असुरक्षित परिस्थितियों से बचाने के लिए पंचायत भवन और प्राथमिक विद्यालयों को रैन बसेरों में बदल दिया गया है। लगभग 35 प्रभावित गांवों को तीन सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जिनमें से प्रत्येक सेक्टर के लिए अलग-अलग टीमें नियुक्त की गई हैं। बहराइच के जिला वन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि भेड़िये को पकड़ने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाया जा रहा है। भेड़िये की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए थर्मल ड्रोन तैनात किए जा रहे हैं, साथ ही पैरों के निशान पहचानने और निवासियों से जानकारी जुटाने पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

कब हुआ था आखरी अटैक? (Bahraich Operation Bhediya)

भेड़ियों का आखिरी हमला 2 सितंबर को गिरधरपुर में हुआ था, जिसमें 5 साल की अफसाना घायल हो गई थी। इससे पहले 2 सितंबर को नौवां गरेठी गांव में भेड़ियों के हमले में ढाई साल की अंजलि की मौत हो गई थी।वन अधिकारियों ने यह भी बताया कि क्षेत्र में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और रात्रि गश्त में कोई कमी नहीं आई है। अधिकारियों ने बताया कि संभाग स्तर पर स्थापित कमांड सेंटर चौबीसों घंटे सूचनाएं एकत्र करता है और सूचना के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें कि छह भेड़ियों के झुंड में से चौथा और पिछला भेड़िया 29 अगस्त को फंस गया था।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles