Khabarwala 24 News New Delhi : Bajaj Affordable Electric Scooter बजाज ऑटो जल्द ही एक नया अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जो चेतक का एक किफायती वैरिएंट हो सकता है। हाल ही में इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अगर Bajaj इस नए स्कूटर की कीमत 80,000 रुपये से 90,000 रुपये के बीच रखता है, तो यह ओला (Ola) और एथर (Ather) जैसे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं…
बजाज का सस्ता स्कूटर? (Bajaj Affordable Electric Scooter)
हाल ही में इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। स्पॉट किए गए मॉडल को कवर किया गया था, इसके बावजूद भी स्कूटर के कुछ खास डिजाइन और फीचर्स की डिटेल्स सामने आई है। बजाज के सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर में राउंड LED हेडलाइट देखने को मिलती है। इसमें बिल्कुल चेतक (Chetak) की तरह क्लासिक लुक देने वाली सिंगल-पॉड LED हेडलाइट मिलेगी।
नया टेललाइट सेटअप (Bajaj Affordable Electric Scooter)
इसके अलावा नया टेललाइट सेटअप देखने को मिलता है। चेतक (Chetak) में जहां ड्यूल-टेललाइट होती है, वहीं नए मॉडल में सिंगल LED टेललाइट दी जा सकती है। इसके साथ ही इसमें ओवल शेप्ड मिरर मिलता है। यह स्कूटर को एक प्रीमियम लुक देगा। बजाज के सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर में कलर्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें फ्रंट एप्रन हुक मिलता है।
परफॉर्मेंस और बैटरी (Bajaj Affordable Electric Scooter)
बजाज के सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप स्पीड की बात करें तो यह स्कूटर 50 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम होगा। वहीं, इसमें मिलने वाली बैटरी और मोटर की बात करें तो इसमें हब-माउंटेड मोटर दी जाएगी, जो मिड-माउंटेड मोटर से सस्ती और एफिशिएंट होती है। चार्जिंग टाइम की बात करें तो उम्मीद है कि यह स्कूटर फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा, जिससे इसे जल्दी चार्ज किया जा सके। इसके रेंज की बात करें तो ये प्रति चार्ज 60-80 किमी. की रेंज देने में सक्षम है।
हार्डवेयर व सेफ्टी फीचर्स (Bajaj Affordable Electric Scooter)
इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन होंगे। इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया जाएगा। इसके व्हील्स की बात करें तो इस स्कूटर में 12-इंच के टायर मिलेंगे, जिससे बेहतर ग्रिप और स्टेबिलिटी मिलेगी। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Ola S1 X (89,999 रुपये), Ather 450S (1.10 लाख), TVS iQube (1.25 लाख) और Hero Vida V1 (1.25 लाख) जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा।