Thursday, February 6, 2025

Bajaj Chetak Blue 3202 बजाज लेकर आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 8000 रुपये सस्ता और रेंज भी ज्यादा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Bajaj Chetak Blue 3202 चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वेरिएंट को बजाज ऑटो ने मार्केट में पेश किया है। बजाज चेतक का ये नया वेरिएंट है- ब्लू 3202। इस स्कूटर की खास बात ये है कि ये मॉडल पिछले वेरिएंट की तुलना में सस्ता है। कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 137 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। बजाज ऑटो ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। केवल 2000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इस ईवी को बुक किया जा सकता है। ये स्कूटर चार कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है। इसमें ब्रूकलेन ब्लैक, साइबर व्हाइट, इंडिगो मैटेलिक और मैटे कोर्स ग्रे कलर शामिल है।

क्या है बजाज चेतक ब्लू 3202 की कीमत (Bajaj Chetak Blue 3202)

बजाज ऑटो ने चेतक ब्लू 3202 वेरिएंट के साथ नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश कर दिया है। बजाज चेतक के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 1.15 लाख रुपये रखी है। चेतक ब्लू 3202 की कीमत Urbane वेरिएंट से 8 हजार रुपये कम है। वहीं इसके प्रीमियम वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 1.48 लाख रु है।

आडेंटिकल स्पोर्टिंग एलईडी हेडलैम्प लगी (Bajaj Chetak Blue 3202)

बजाज के इस स्कूटर में भी बाकी स्कूटर की तरह ही अतिरिक्त कीमत के साथ TecPac दिया जा रहा है। स्कूटर के साथ इसे भी खरीदने से ईवी के साथ में और भी ज्यादा फीचर्स आपको मिल जाते हैं। नए चेतक ब्लू 3202 में हॉर्सशू के आकार के एलईडी DRL के साथ आडेंटिकल स्पोर्टिंग एलईडी हेडलैम्प लगाई गई हैं।

चेतक के नए वेरिएंट को मिले क्या फीचर्स (Bajaj Chetak Blue 3202)

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं। इस ईवी में TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक USB चार्जिंग पोर्ट जैसे कई और फीचर्स को भी शामिल किया गया है। चेतक के इस स्कूटर की रेंज को बढ़ाने के लिए स्पोर्ट (Sport) और Crawl मोड्स के साथ में ईको (Eco) मोड को भी जोड़ा गया है।

चेतक ब्लू 3202 के राइवल इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak Blue 3202)

बजाज चेतक ब्लू 3202 मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटरों को कड़ी टक्कर देने के लिए आया है। ये ईवी भारतीय बाजार में पहले से मौजूद एथर रिज्टा, Ola S1 Air और टीवीएस iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर का राइवल है। मार्केट में इन स्कूटरों की बिक्री के बीच तगड़ा कंप्टीशन देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles