Khabarwala 24 News New Delhi : Bajaj CNG Bike जो आजतक नहीं हुआ वो अब होने वाला है। दुनिया की किसी भी कंपनी ने अब तक सीएनजी से दौड़ने वाली बाइक लॉन्च नहीं की है लेकिन Bajaj Auto ने पहली ऐसी बाइक तैयार कर ली है जो पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी से भी दौड़ेगी। कंपनी 5 जुलाई को भारत में अपनी पहली सीएनजी बाइक (Bajaj CNG Bike) को लॉन्च करने वाली है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले कंपनी ने एक नया टीजर जारी किया है और इस नए टीजर के जरिए बाइक से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ गई हैं।
आसानी से स्विच कर पाएंगे (Bajaj CNG Bike)
ग्राहकों को एक ऐसा स्विच मिलेगा जिससे वह पेट्रोल और सीएनजी के बीच आसानी से स्विच कर पाएंगे। लॉन्च होने के बाद बजाज की इस बाइक की टक्कर में कोई भी नहीं होगा फिर भी ये बाइक इतनी खास होगी कि TVS, Hero और Honda जैसी कंपनियों की बाइक्स को कांटे की टक्कर देगी।
जानकारी शेयर नहीं की (Bajaj CNG Bike)
बजाज ऑटो ने फिलहाल सीएनजी बाइक से जुड़ी कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है। जैसे कि इस बाइक का नाम क्या होगा और इस बाइक को कितने सीसी इंजन के साथ उतारा जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक को 100 सीसी से 125 सीसी तक के सेगमेंट में उतारा जा सकता है।
सर्कुलर एलईडी हेडलैंप (Bajaj CNG Bike)
डिजाइन की बात करें तो बाइक में फ्लैट सीट के अलावा सर्कुलर एलईडी हेडलैंप मिलेगा फिलहाल इस बाइक की अब तक कोई भी तस्वीर या वीडियो सामने नहीं आई जिससे कि ये बताया जा सके कि आखिर कंपनी ने सीएनजी सिलेंडर को कहां प्लेस किया है?
कितने किमी माइलेज (Bajaj CNG Bike)
बजाज ऑटो की पहली सीएनजी बाइक के साथ आपको एक किलोग्राम सीएनजी में कितने किलोमीटर की माइलेज मिलेगी। इस बात का खुलासा तो लॉन्च इवेंट के दौरान ही होगा लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये बाइक सेम कैटेगरी में आने वाली अन्य बाइक्स की तुलना में रनिंग कॉस्ट को 50 फीसदी तक कम कर देगी।