Khabarwala 24 News New Delhi: Bajaj CNG Bike Launch Date टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने कमाल कर दिखाया है। अब तक आप लोगों ने सिर्फ गाड़ियों में ही सीएनजी ऑप्शन देखा होगा। लेकिन अब दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च की जाने वाली है।
नई पल्सर Bajaj Pulsar NS 400 के लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने इस बात की जानकारी दी है कि आखिर सीएनजी बाइक को कब लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक को लेकर फैंस को पिछले काफी समय से इंतजार था। अब ऐसा लग रहा है कि लोगों का ये इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। इस बात का खुलासा होना अभी बाकी है कि इस सीएनजी बाइक का नाम क्या होगा?
मंहगे पेट्रोल से मिलेगी राहत (Bajaj CNG Bike Launch Date)
बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि बजाज की पहली सीएनजी बाइक इसी महीने 18 जून 2024 को भारत में लॉन्च की जाएगी। इस बाइक के आने से अब ऐसा लग रहा है कि इस बाइक के आने से महंगे पेट्रोल से राहत मिलेगी। इसके अलावा पेट्रोल की तुलना सीएनजी बाइक के जरिए बेहतर माइलेज मिलने की भी उम्मीद है। इससे वाहन स्वामी की जेब पर पड़ने वाला पेट्रोल के खर्च का भार कम होगा।
डुअल-फ्यूल सिस्टम (Bajaj CNG Bike Launch Date)
कई बार बजाज सीएनजी बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। टेस्टिंग बाइक में डुअल-फ्यूल सिस्टम का भी संकेत मिला है, जिस तरह से सीएनजी कार में पेट्रोल के साथ सीएनजी ऑप्शन मिलता है, ठीक इसी तरह से बाइक में भी देखने को मिल सकता है।
टेस्टिंग के दौरान नजर आई सीएनजी बाइक में डिस्क और ड्रम ब्रेक सेटअप के साथ फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक की झलक देखने को मिली थी। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इस बाइक में सिंगल चैनल ABSया कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम को शामिल किया जा सकता है।