Saturday, December 21, 2024

Bajaj CNG Motorcycle इस कागज ने खोल दिया बजाज CNG मोटरसाइकिल का पूरा राज, दुनिया की पहली बाइक की डिटेल हुई LEAK

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Bajaj CNG Motorcycle बजाज दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल 18 जून को लॉन्च करेगी। कंपनी ने हाल ही में पल्सर NS400Z के लॉन्चिंग इवेंट में इस बात का खुलासा किया था। अब इस मोटरसाइकिल का ब्लूप्रिंट सामने आया है।ये पहला मौका है जब इस मोटरसाइकिल के डिजाइन से जुड़ी डिटेल का इस ब्लूप्रिंट की मदद से खुलासा हुआ है। ब्लूप्रिंट से फीचर्स की डिटेल भी सामने आ गई है। माना जा रहा है कि ये बाइक एक किलो CNG में 100 से 120 Km का माइलेज दे सकती है।

एक छोटा पेट्रोल टैंक भी मिलेगा (Bajaj CNG Motorcycle)

ब्लूप्रिंट की मानें तो इस मोटरसाइकिल में CNG सिलेंडर को सेट करने के लिए ब्रेसिज के साथ डबल क्रैडल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। इसे सीट के नीचे बीच में लगाया है। CNG भरने के लिए नोजल को सामने की तरफ रखा गया है। इस मोटरसाइकिल में एक छोटा पेट्रोल टैंक भी मिलेगा। जिसके फ्यूल डलवाने के लिए एक लिड भी लगाई गई है। CNG और पेट्रोल टैंक को समायोजित करने के लिए एक ‘स्लॉपर इंजन’ मिलेगा। गोलाकार ब्रेसिज को फ्रेम और CNG टैंक को पकड़ने के लिए सबफ्रेम में वेल्ड किया है।

हो सकता है बायो-फ्यूल सेटअप (Bajaj CNG Motorcycle)

बजाज की CNG मोटरसाइकिल में बायो-फ्यूल सेटअप मिलने की उम्मीद है। ऐसे में इस बाइक में एक डेडिकेटेड स्विच मिल सकता है, जो यूजर को CNG से पेट्रोल या पेट्रोल से CNG पर जाने की परमिशन देगा। CNG टैंक सीट के नीचे स्थित होगा, जबकि पेट्रोल टैंक अपनी सामान्य स्थिति में होगा।

कुल मिलाकर बजाज की CNG मोटरसाइकिल की यही खूबी और दमदार माइलेज सेगमेंट में इसे सबसे आगे कर सकती है। माना जा रहा है कि ये बाइक एक किलो CNG में 100Km से 120Km का माइलेज दे सकती है।

कीमत करीब 70 हजार रुपए (Bajaj CNG Motorcycle)

CNG मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात करें तो इसके दोनों सिरों पर 17-इंच के व्हील और 80/100 ट्यूबलेस टायर्स मिलने की उम्मीद है। फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम कॉम्बो कॉम्बिनेशन के साथ मिल सकते हैं। सस्पेंशन सेटअप में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे एक मोनोशॉक यूनिट शामिल रहेगी।

इसके ABS और नॉन-ABS दोनों वैरिएंट पेश किए जा सकते हैं। CNG मोटरसाइकिल में गियर इंडिकेटर, गियर गाइडेंस और ABS इंडिकेटर जैसी डिटेल के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की उम्मीद है। स्पाई शॉट्स में LED हेडलाइट देखी जा सकती है। इसकी कीमत करीब 70 हजार रुपए हो सकती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles