Friday, August 9, 2024

Bajaj Freedom 125 CNG vs Splendor XTEC कीमत से माइलेज तक किस बाइक पर लगाएंगे दांव, किसमें कितना फर्क

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Bajaj Freedom 125 CNG vs Splendor XTEC भारतीय बाजार में Bajaj Auto ने ग्राहकों के लिए दुनिया की पहली CNG Bike को लॉन्च कर दिया है। 125 सीसी सेगमेंट में उतारी गई Bajaj Freedom 125 बाइक का वैसे तो कोई मुकाबला नहीं है क्योंकि ये बाइक डुअल फ्यूल ऑप्शन पर दौड़ती है लेकिन 125 सीसी सेगमेंट में इस CNG Motorcycle की टक्कर Hero Super Splendor XTEC से होती है। आप भी अगर 125 सीसी इंजन वाली नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं कि कीमत, इंजन, माइलेज, फीचर्स और कीमत के मामले में ये दोनों बाइक्स एक-दूसरे से कितनी अलग हैं…

इंजन डिटेल्स (Bajaj Freedom 125 CNG vs Splendor XTEC)

बजाज फ्रीडम की बात करें तो इस बाइक में 124.5 सीसी का इंजन मिलता है और ये बाइक 9.3bhp की पावर और 9.7Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। वहीं, दूसरी तरफ स्पलेंडर में 124.7 सीसी का इंजन दिया गया है और ये बाइक 10.7bhp की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।

माइलेज डिटेल्स (Bajaj Freedom 125 CNG vs Splendor XTEC)

बजाज ऑटो के मुताबिक, फ्रीडम 125 के साथ ग्राहकों को सीएनजी मोड पर 200 किलोमीटर तक पेट्रोल पर 130 किलोमीटर तक की बढ़िया माइलेज देती है। ARAI रिपोर्ट के मुताबिक, सीएनजी पर ये बाइक एक किलोग्राम में 101 किलोमीटर तक और एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। वहीं, दूसरी तरफ हीरो मोटोकॉर्प की ऑफिशियल साइट के मुताबिक हीरो सुपर स्पलेंडर XTEC मॉडल एक लीटर तेल में 69 किलोमीटर तक की माइलेज ऑफर करता है।

फीचर्स डिटेल (Bajaj Freedom 125 CNG vs Splendor XTEC)

Bajaj CNG Bike में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है। इस कंसोल पर आपको कॉल और मिस्ड कॉल अलर्ट, बैटरी स्टेटस जैसी जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा इस बाइक में चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी (Bajaj Freedom 125 CNG vs Splendor XTEC)

वहीं, दूसरी तरफ हीरो सुपर स्पलेंडर XTEC में ब्लूटूथ ऐनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा जो रियल-टाइम फ्यूल एफिशिएंसी और मैसेज-कॉल अलर्ट्स शो करेगा। इसके अलावा इस बाइक में भी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। ये बाइक स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आती है।

कीमत व उपलब्धता (Bajaj Freedom 125 CNG vs Splendor XTEC)

बजाज सीएनजी बाइक आपको तीन वेरिएंट्स में मिलेगी। NG04 Drum वेरिएंट की कीमत 95 हजार (एक्स-शोरूम), NG04 Drum LED वेरिएंट की कीमत 1 लाख 5 हजार (एक्स-शोरूम) और NG04 Disc LED वेरिएंट की कीमत 1 लाख 10 हजार (एक्स-शोरूम) तय की गई है। वहीं, दूसरी तरफ हीरो सुपर स्पलेंडर XTEC बाइक आपको दो वेरिएंट्स में मिलेग। इस बाइक का ड्रम वेरिएंट 85,178 रुपये (एक्स-शोरूम) और डिस्क वेरिएंट 89,078 रुपये (एक्स-शोरूम) में आपको मिलेगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!