Khabarwala 24 News New Delhi : Bajaj Pulsar NS200 बजाज बहुत ही जल्द पल्सर सीरीज में एक किफायती बाइक लॉन्च करने जा रही है। बताया जा रहा है कि नई बाइक Pulsar NS200 का सस्ता वेरिएंट होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजाज डीलरशिप पर पल्सर NS200 का नया वेरिएंट पहुंचना शुरू हो गया है। नए वर्जन में अपसाइड डाउन फोर्क्स की जगह आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स लगे हैं। इसके अलावा बाइक में डुअल-चैनल ABS की जगह सिंगल-चैनल ABS भी दिया गया है इसलिए नए वेरिएंट की कीमत कम हो सकती है। NS200 का मुकाबला TVS अपाचे RTR 200 4V से है।
क्या है बाइक की खासियत (Bajaj Pulsar NS200)
पल्सर NS200 का नया किफायती वर्जन लॉन्च करके बजाज ऑटो का लक्ष्य इस बाइक को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है। पल्सर NS200 भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय 200cc बाइक्स में से एक है। NS200 में ट्रिपल स्पार्क DTS-i 4V, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा हुआ है, जो 9,750 rpm पर 24.16 bhp की मैक्सिमम पावर और 8,000 rpm पर 18.74 Nm का पीक टॉर्क देता है। गियरबॉक्स 6-स्पीड यूनिट है।
बजाज पल्सर के फीचर्स (Bajaj Pulsar NS200)
बजाज पल्सर NS200 में LED लाइटिंग और मोबाइल डिवाइस के लिए चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है जो नोटिफिकेशन, कॉल मैनेजमेंट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी दिखा सकता है। इसके अलावा यह पेट्रोल की खपत, माइलेज और गियर की स्थिति भी दिखाता है। बजाज पल्सर NS200 एक स्ट्रीट बाइक है जो 3 वेरिएंट और 4 कलर में उपलब्ध है। इस पल्सर NS200 बाइक का वजन 158 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता 12 लीटर है।
बजाज ने घटाई थी कीमत (Bajaj Pulsar NS200)
बजाज ऑटो ने 1 अप्रैल से पल्सर लाइनअप की कीमतों में कटौती का ऐलान किया था। कंपनी ने इस नेमप्लेट की बाइक्स को 50 से ज्यादा देशों में 2 करोड़ से ज़्यादा यूनिट्स बेचने में कामयाबी हासिल की है। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए बजाज पल्सर रेंज में छूट दे रही है। मौजूदा बजाज पल्सर NS200 की एक्स-शोरूम कीमत ₹1,59,532 से शुरू है। बाइक का डिजाइन एक एग्रेसिव स्ट्रीट फाइटर जैसा है, जिसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, शार्प हेडलाइट काउल और उठा टेल सेक्शन है।