Khabarwala 24 News New Delhi : Bajaj Pulsar NS200 बजाज ऑटो जल्द भारत में नए रंगों और कुछ नए फीचर्स के साथ 2024 बजाज पल्सर एनएस200 मार्केट में लॉन्च कर सकती है। लॉन्च होने वाली इस बाइक का एक और टीजर कंपनी ने जारी कर दिया है। कंपनी के नए टीजर में अपडेटेड पल्सर एनएस200 को मिले तकनीकी बदलावों की जानकारी मिली है। यहां एलईडी डीआरएल और इंडिकेटर के अलावा अन्य कई बदलाव नजर आए हैं। कंपनी यहां सेमी-डिजिटल क्लस्टर की जगह नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दे सकती है जैसा नई पल्सर एन150 और एन160 के साथ मिला है।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी (Bajaj Pulsar NS200)
इसके अलावा पहले से मौजूद ट्रिप मीटर, ओडोमीटर और स्पीडोमीटर के साथ फ्यूल गेज की जानकारी भी यहां राइडर को मिलने वाली हैं। नई पल्सर एन150 और एन160 की तर्ज पर 2024 बजाज पल्सर एनएस200 के साथ भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलने वाली है जो राइडर को बहुत सी जानकारी देगी। नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर नया गियर पोजिशन इंडिकेटर, ऐवरेज फ्यूल इकोनॉमी और समय का पता लग जाएगा।
कितना दमदार होगा इंजन (Bajaj Pulsar NS200)
इसके अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेंगे। दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स के साथ डुअल-चैनल एबीएस भी बाइक को मिलने वाला है। अनुमान है कि बजाज इस नई मोटरसाइकिल के इंजन में कोई तकनीकी बदलाव नहीं करेगी। पल्सर एनएस200 के साथ 199.5 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा जो 24 बीएचपी ताकत और 18.74 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स देने वाली है।