Balaji Maharaj Mehndipur Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ के गांव समाना स्थित अलंकार मैरिज होम में हुआ विशाल दरबार का गुणगान श्री बालाजी महाराज मेहंदीपुर वाले गुरु देव श्री सुशांत तोमर के सानिध्य में हुआ।
दरबार आयोजन गुरु देव सुशांत तोमर ने बताया बाबा के दरबार में सर्व बाधाओं, नशा छुड़ाने आदि समस्याओं का दरबार में छूटकारा होता है। बाबा का आशीर्वाद मिलता है ।
भजनों पर दूर दूर से आए भगत झमकर झूमे। बाबा के.….सब सुख लहे तुम्हारी सरना ……. तुम रक्षक काहू को डरना………….भूत पिशाच निकट नहि आवै..………… महावीर जब नाम सुनावे……………..नासै रोग हरे सब पीरा….……………जपत निरंतर हनुमत बीरा……… बाबा बाले है
के जयकारे लगाते हुए भगतों ने बालाजी महाराज मेहंदीपुर वाले गुरु देव सुशांत तोमर का आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया।