Khabarwala 24 News Hapur : Balaji Maharaj Mehndipur बाबा का संकीर्तन रामलीला मैदान लज्जापुरी में हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर बाबा का गुणगान किया।
बाबा के संकीर्तन में गुरु देव सुशांत तोमर के करकमलों द्वारा संकीर्तन किया। (Balaji Maharaj Mehndipur) बालाजी महाराज मेहंदीपुर वाले ओमपाल ने बताया बाबा के दरबार में भगतों ने बाबा के भजनों पर …हरे हरे राम राम हरे राम हरे हरे……..दरबार ये निराला है मेहंदीपुर वाला है……… आदि भजनों पर श्रद्धालु झूमे।
गुरु देव सुशांत तोमर ने सभी भगतो को परमाथ परमात्मा के बारे में बताया । इस अवसर पर मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, बुलंदशहर , समाना, सपनावत, गुलावठी, पिलखुवा स्थानों से संकीर्तन में भाग लिया। इसके साथ ही बालाजी महाराज मेहंदीपुर वाले गुरु देव सुशांत तोमर का आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण किया।
