Wednesday, December 18, 2024

bamboo bicycle viral video बांस की लड़के ने बना दी साइकिल, 25 दिनों में कर दिखाया कमाल, कीमत जानकर झट से खरीद लेंगे!

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: bamboo bicycle viral video जिया हो बिहार के लाला, आपने गैंग्स ऑफ वासेपुर का ये गाना तो सुना होगा। भारत, खासकर बिहार के लोगों में कितना हुनर होता है, इसके बारे में हमें आपको बताने की आवश्यकता तो नहीं होगी, आप खुद ही जानते होंगे। पर हाल ही में एक बिहार के लड़के ने जो कारनामा कर दिखाया है, उसके बारे में बताना बेहद जरूरी है।

वो इसलिए क्योंकि इस लड़के ने बांस से साइकिल (bamboo bicycle viral video) बना दी है। उसने ये कारनामा सिर्फ 25 दिनों में पूरा किया। साइकिल की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे और आप उसे झट से खरीद भी लेंगे!

इंसपायर होकर ही बनाई साइकिल (bamboo bicycle viral video)

इंस्टाग्राम यूजर अमरेश कुशवाहा ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जो समस्तीपुर के रहने वाले एक लड़के का है। इस लड़के ने सिर्फ 25 दिनों के अंदर एक ऐसी साइकिल बना दी है जो बांस की लकड़ी से बनी है। इस वजह से इसकी कीमत भी बहुत सस्ती है और इसे गरीब और जरूरतमंद लोग भी बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हैं। लड़के ने कहा कि उसने कंपनियों द्वारा बनाई जाने वाली साइकिलों से इंसपायर होकर ही इस साइकिल को बनाया।

बना दी बांस से साइकिल (bamboo bicycle viral video)

उसने साइकिल को 15 अगस्त को लॉन्च किया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि टायर तो रबर के ही हैं, मगर साइकिल का पूरा ढांचा बांस से बना है. अब बात करते हैं कीमत की। शख्स ने बताया कि इस साइकिल का दाम सिर्फ 500 रुपये है। अमरेश ने बताया कि इस साइकिल को देखने के लिए लोग पूरे बिहार से आ रहे हैं। अमरेश कहते हैं कि इस महंगाई के जमाने में 5-10 या 15 हजार रुपये तक की एक मामूली साइकिल आती है, वहां ये शख्स सिर्फ 500 रुपये में साइकिल दे रहा है जो बांस से बनी है।

वायरल हो रहा वीडियो (bamboo bicycle viral video)

इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि भारत नौसिखियों के लिए नहीं है। वहीं एक ने कहा कि साइकिल में ब्रेक नहीं दिख रहा है। कई लोगों को तो इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा है कि साइकिल सिर्फ 500 रुपये की है, उनका कहना है कि 500 रुपये तो सिर्फ टायर-ट्यूब में लग जाएगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles