Khabarwala 24 New New Delhi: Bangalore Police सुपरकॉप के बारे में सुना होगा, उनके जीवन पर आधारित फिल्म या वेब सीरीज भी देखी होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कांस्टेबल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी जान जोखिम में डालकर एक वांटेड अपराधी को पकड़ने की कोशिश की और इसमें कामयाब भी हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
क्या है पूरा मामला (Bangalore Police)
पूरी घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है। बैंगलोर में एक 50 साल के पुलिस कांस्टेबल ने 40 से अधिक मामलों में वांटेड एक अपराधी को पकड़ने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी। ट्रैफिक के बीच में जब कांस्टेबल को हेलमेट पहले स्कूटी पर सवार अपराधी दिखाई दिया तो उसे पकड़ने के लिए दौड़ पड़ा।
பெங்களூரு; 32 வழக்குகளில் தொடர்புடையதாகக் கூறப்படும் ஒரு திருடனை சிக்னலில் பெங்களூரு காவலர் துரத்திச் சென்று பிடித்த சிசிடிவி காட்சி #Bangalore; #CCTV footage of #Bengaluru #police chasing a #thief allegedly involved in 32 cases at a signal pic.twitter.com/bNfEkW2snz
— M.M.NEWS உடனடி செய்திகள் (@rajtweets10) August 9, 2024
सिंगनल तोड़कर भागने की कोशिश करने लगा (Bangalore Police)
जैसे ही अपराधी को लगा कि कांस्टेबल उसे पकड़ने की कोशिश कर रहा था तो वह सिंगनल तोड़कर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन कांस्टेबल ने उसे छोड़ा नहीं। स्कूटी से जब वह भागने लगा तो कांस्टेबल उसका पैर पकड़कर जमीन पर लेट गया, तब तक दो अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए। हालांकि इसके बाद भी अपराधी भागने की कोशिश में था लेकिन राहगीरों ने उसकी पिटाई कर दी और वह भाग नहीं पाया।
तुमकुरु जिले के कोराटागेरे पुलिस स्टेशन के क्राइम ब्रांच में काम करने वाले पुलिस कांस्टेबल डोड्डा लिंगैया ने उस अपराधी को पकड़ा जो पूरे कर्नाटक में 40 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित था।अपराधी का नाम मंजेश उर्फ होट्टे मांजा बताया जा रहा है।
फोन का इस्तेमाल नहीं करता था अपराधी (Bangalore Police)
पुलिसकर्मियों के सामने चुनौती थी कि मंगेश कभी भी फोन का इस्तेमाल नहीं करता था और ना ही कभी घर पर रुकता था। वह किसी भी होटल में खाना नहीं खाता था । वह लॉज या होटल में रुकता था और इसे भी बदलता रहता था। पिछले कई महीनों से इस शख्स की पुलिस को तलाश थी।