Khabarwala 24 News New Delhi : Bangladesh Crisis Textile Export बांग्लादेश में इस समय हालात बहुत खराब हैं, शेख हसीना के देश छोड़ने और तख्तापलट के बाद बांग्लादेश के कई कारोबार प्रभावित हो रहे हैं। कई कारोबार लगभग ठप हो गए हैं।
कहते हैं किसी की लड़ाई से दूसरे को फायदा होता है। बांग्लादेश के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। बांग्लादेश संकट भारत के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। वहीं, अब भारत की पहचान भी दुनिया में बनेगी। पिछले 6 महीने की बात करें तो कपड़ा उद्योग से भारत को भारी फायदा मिला है। आइए जानते हैं कैसे…
बांग्लादेश का कपड़ा उद्योग (Bangladesh Crisis Textile Export)
दरअसल, बांग्लादेश का कपड़ा उद्योग दुनिया के सबसे बड़े उद्योगों में से एक था, यहां बने कपड़े भारत समेत दुनिया के कई देशों में निर्यात किए जाते थे। लेकिन अब बांग्लादेश को अपने ही चिराग की वजह से काफी नुकसान हो रहा है और भारत को फायदा हो रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बांग्लादेश संकट के बाद भारतीय कपड़ा उद्योग ने रफ्तार पकड़ी है और इसने 6 महीने में 60 हजार करोड़ की कमाई की है।
भारत को हुआ बड़ा फायदा (Bangladesh Crisis Textile Export)
बांग्लादेश में बढ़ते संकट की वजह से दुनिया भर से कपड़ों के खरीदार भारत की ओर रुख कर रहे हैं, जिसकी वजह से भारत का आयात बढ़ा है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल-सितंबर के दौरान कपड़ा निर्यात 8.5 फीसदी बढ़कर 7.5 अरब डॉलर यानी 60 हजार करोड़ रुपये हो गया है। आंकड़ों अनुसार सितंबर में रेडीमेड गारमेंट का निर्यात 17.3 फीसदी बढ़कर 1.11 अरब डॉलर हो गया है।
दुनिया में फैला है कारोबार (Bangladesh Crisis Textile Export)
बांग्लादेश का कपड़ा कारोबार पूरी दुनिया में फैला हुआ है, लेकिन संकट के बीच उसे अपने कपड़ा कारोबार से भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पिछले आंकड़ों पर गौर करें तो बांग्लादेश हर महीने 3.5 से 3.8 अरब डॉलर का कपड़ा निर्यात करता था। बांग्लादेश से यूरोपीय संघ से लेकर ब्रिटेन तक को कपड़े निर्यात किए जाते थे। पिछले 6 महीने की बात करें तो कपड़ा उद्योग से भारत को भारी फायदा मिला है।
भारत को होगा पूरा फायदा (Bangladesh Crisis Textile Export)
बांग्लादेश संकट का सीधा फायदा भारत को मिल रहा है। बांग्लादेश में बढ़ते संकट के कारण दुनियाभर के कारोबारी भारत में अपने ऑर्डर बढ़ा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार भारत इसका लाभ उठाकर अपनी निर्यात क्षमता बढ़ा सकता है। बांग्लादेश में जिन भारतीयों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं, वे भी अपना कारोबार भारत में शिफ्ट कर सकते हैं। इससे न केवल भारत की आय बढ़ेगी बल्कि देश में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।