Bulandshahr News Khabarwala 24 News Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में हुए बैंक लूट की वारदात का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया। शौक पूरे करने के लिए बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बैक लुटेरों और पुलिस की मुठभेड़ में गोली लगने से बैंक लूटने के दो आरोपी बदमाश घायल हो गए, जबकि तीसरा बदमाश फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। बदमाशों से लूट की धनराशि में से 4.50 लाख रुपये, एक पिस्टल, दो तमंचे, कई कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक सामान बरामद हुआ है। जबकि एक बदमाश के भाई को भी लूट की रकम को ठिकाने लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
क्या था पूरा मामला
9 अक्टूबर की दोपहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नीमखेड़ा स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा से 7.50 लाख रुपये लूट लिए थे। एसएसपी के निर्देश पर स्वाट समेत सात पुलिस टीमों को बदमाशों की तलाश में लगाया गया था। पुलिस जांच में पता चला कि बदमाशों ने लूट के लिए अपाचे बाइक का प्रयोग किया था। पुलिस टीमों द्वारा करीब 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी और करीब 11 हजार बाइक का सत्यापन शुरू करा दिया।
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए दो बदमाश
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह एक सूचना पर मामन चुंगी के पास चेकिंग के दौरान स्वाट टीम और देहात पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों के फायरिंग करने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। तीसरा बदमाश फरार होने में कामयाब रहा। घायल बदमाशों की पहचान आबिद और अहमद निवासी मोहम्मदी का नगला थाना छतारी के रूप में हुई।
इनके पास से लूट के 4.50 लाख रुपये, एक पिस्टल, दो तमंचे, कई कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक, बैग और अन्य सामान बरामद किया, जबकि 2.10 लाख रुपये को आरोपी आबिद ने अपने बैंक खाते में भी जमा करा दिया था। इस बैंक खाते को फ्रीज कराया जा रहा है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बदमाशों ने शौक पूरा करने के लिए बैंक लूट को अंजाम दिया था। एक बदमाश आबिद के भाई जाहिद जो अलीगढ़ की एक यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा है को भी लूट की रकम ठिकाने लगाने के आरोप में पकड़ा गया है। आरोपी जाहिद से 66 हजार रुपये बरामद हुए हैं।
एसएसपी ने बताया कि केवल 48 घंटे के अंदर पुलिस टीमों द्वारा बैंक लूट की घटना का अनावरण करते हुए दो बदमाशों को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों का एक साथी अंकित फरार होने में कामयाब रहा है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।