Wednesday, March 5, 2025

Banke Bihari Mandir Darshan वृंदावन में बिहारीजी के दर्शन करने के लिए की जा रही खास व्‍यवस्‍था, ‘हवाई मार्ग’ से मंदिर पहुंच सकेंगे श्रद्धालु

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Banke Bihari Mandir Darshan देशभर से हजारों श्रद्धालु वृंदावन में बिहारीजी के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। इन श्रद्धालुओं को शहर के अंदर लगने वाले जाम और वाहनों की ‘नो एंट्री’ से परेशानी होती है इन्‍हें मजबूरी में ई-रिक्‍शा से मंदिर तक पहुंचना पड़ता है। इसमें समय भी अधिक लगता है और गर्मी, सर्दी और बरसात हर मौमस में असुविधा होती है। श्रद्धालुओं को इससे राहत देने के लिए खास व्‍यवस्‍था की जा रही है।

त्‍यौहार और छुट्टी पर वाहनों की ‘नो एंट्री (Banke Bihari Mandir Darshan)

एनएचएलएमएल के सीईओ प्रकाश गौड़ ने न्‍बताया कि वृंदावन में सालाना 1.79 करोड़ श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इनमें 60000 के करीब विदेशों से आए श्रद्धालु शामिल हैं। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु शहर के बाहर तक जल्‍दी आ जाते हैं, लेकिन उन्‍हें मंदिर पहुंचने में काफी समय लगता है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते त्‍यौहार और छुट्टी के दिन शहर के अंदर वाहनों की ‘नो एंट्री’ रहती है। इस वजह से ई-रिक्‍शा से सफर करना पड़ता है, जो परेशानी भरा होता है।

फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही (Banke Bihari Mandir Darshan)

रोपवे के लिए पहले चरण का काम हो चुका है। अब फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यानी रोपवे किस रूट से जाएगा, जिससे अधिक श्रद्धालुओं को लाभ मिल सके। कहां-कहां टावर बनाने होंगे, जिसमें कम से कम अवरोध आए। फीजिबिलिटी रिपोर्ट के बाद डीपीआर तैयार किया जाएगा। श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए यमुना एक्‍सप्रेसवे और एनएच 2 से मंदिर तक रोपवे शुरू करने की प्‍लानिंग की जा रही है। मंदिर पहुंचने के ये दो ही रास्‍ते हैं।

फिर टेंडर संबंधी प्रक्रिया होगी शुरू (Banke Bihari Mandir Darshan)

सबसे बड़ा फायदा होगा कि श्रद्धालु एक्‍सप्रेसवे या हाईवे पर वाहन पार्क कर रोपवे में सवार हो जाएंगे। रोपवे एसी होंगे, यानी सर्दी,गर्मी और बारिश सभी मौसम में सुविधाजनक सफर होगा। रोपवे के रूट में वृंदावन के प्रमुख मंदिर और स्‍थान मसलन वैष्‍णो देवी मंदिर, चंद्रोदय मंदिर, प्रेमधर्म मंदिर,इस्‍कॉन मंदिर, विद्यापीठ और अटल्‍ला शामिल होंगे, जिससे श्रद्धालु सभी मंदिरों के दर्शन कर सके। डीपीआर तैयार कर जल्‍द सौंप दी जाएगी और टेंडर संबंधी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles