खबरwala 24 न्यूज, हापुड़: मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैंकर्स की जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक हुई।
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न रोजगार परक योजनाएं पीएम स्वनिधि, एनआरएलएम, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री स्व:रोजगार योजना, केसीसी आदि योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की। बैंकर्स को सभी लंबित आवेदन को समय से निस्तारित करने एवं शाखा द्वारा वापस किए जाने वाले आवेदनों को उचित कारण से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिला अग्रणी प्रबंधक राम विनोद कुमार ने बताया कि जनपद के समस्त बैंकों द्वारा वित्तीय वर्ष में धनराशि 1812.78 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र में 724.69 करोड़, मुद्रा ऋण में 659.01 का ऋण वितरित किया गया है।
बैठक में पुनीत कुमार, रिजर्व बैंक लखनऊ से सहायक महाप्रबंधक प्रहलाद कुमार, एफएलसी संयोजक रोशन लाल, डिप्टी कलेक्टर व पीओ डूडा ईला प्रकाश श्रीवास्तव, डीडीएम नबार्ड से डी.के.सिंह, उपनिदेशक कृषि वी.बी द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार एवं विभिन्न बैंकों से आए जिला समन्वयकों ने भाग लिया।