Bar Association Hapur Khabarwala 24 News Hapur:हापुड़ बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने कचहरी प्रांगण में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जज रविंद्र कुमार प्रथम व विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला न्यायधीश रविंद्र कुमार प्रथम ने अधिवक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जनहित को देखते हुए न्यायिक दिवसों की संख्या बढ़ाए और कम से कम हड़ताल करें। ताकि वादकारियों को समस्याओं का अधिक सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी एसोसिएशन के सभी सदस्याओं का प्रतिनिधित्व करते है। इसलिए वह हर सदस्य की समस्याओं को गंभीरता से ले। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता वादी के लिए एक पुल है। जो उसे न्याय दिलाने तक लेकर जाता है। अपर जिला जज मृदुल दुबे ने कहा कि न्यायालयों का प्रयास होता है कि वह वादी को शीघ्र व शुलभ न्याय प्रदान करे। लेकिन यह बिना अधिवक्ता के संभव नहीं है।
उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड ने कहा कि न्यायालय भवन की भूमि के लिए हापुड़ बार एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे प्रयास का वह समर्थन करते है और हर संभव प्रयास करेंगे कि नया न्यायालय भवन का शीघ्र निर्माण हो। साथ ही उन्होंने लाईब्रेरी के लिए फंड देने की बात भी कही। पश्चिम उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बैंच संघर्ष समिति के चेयरमैन कुंवरपाल शर्मा ने कहा कि बार व बैंच समान्वय बनाकर काम करे। ताकि वादी को तेजी से न्याय मिल सके।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह ने कहा कि वह बार हित में कार्य करेंगे। अधिवक्ताओं के साथ खड़े रहकर उनकी लड़ाई लड़ेंगे। सचिव विकास कुमार त्यागी ने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ रहकर अधिवक्ताओं की समस्या का समय पर निस्तारण करना ही प्राथमिकता होगी। बेंच और बार के बीच समन्वय बनाकर कार्य किया जाएगा। जिला न्यायालय की भूमि जैसे मुद्दों पर आंदोलन तेज किया जाएगा। इससे पहले चुनाव अधिकारी अताउल रहमान खान ने नव निर्वाचित अध्यक्ष रामनिवास सिंह व सचिव विकास कुमार त्यागी समेत अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
यह रहे मौजूद
इस दौरान पूर्व बार अध्यक्ष ऐनुल हक, पूर्व सचिव नरेंद्र शर्मा, अनिल आजाद, मुकुल त्यागी, भोपाल सिंह शिशौदिया, देवेंद्र खरे, अंकुर त्यागी, राजू तेवतिया, खुर्रम सलीम, हरीश शर्मा, संदीप त्यागी, गौरव नागर, सुधीर कुमार राणा, विशाल अग्रवाल, अभिषेक आजाद उपस्थित थे।