Khabarwala 24 News Bareilly: Bareilly Serial Killer बरेली पुलिस ने शुक्रवार (09 अगस्त) को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सीरियल किलर को दबोच लिया। यह सीरियल किलर पिछले 14 महीने के अंदर बरेली के शाही थाना क्षेत्र में 10 महिलाओं की हत्या कर चुका है।
Bareilly Serial Killer आरोपी सभी महिलाओं की हत्या एक ही तरह से करता था। जिसकी पुलिस लगातार तलाश में जुटी थी और पुलिस ने आरोपी का स्कैच भी जारी किया था। उसकी गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
10 महिलाओं की हत्या से मच गया था हड़कंप (Bareilly Serial Killer)
Bareilly Serial Killer बरेली में एक के बाद हो रहीं महिलाओं की हत्या के हड़कंप मचा हुआ था। पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया कि सभी महिलाओं की हत्या एक ही तरह से हुई थी। क्योंकि यह सरफिरा सीरियल किलर सभी को एक ही तरह से मौत के घाट उतारता था।
Bareilly Serial Killer स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आरोपी ने केवल 14 महीने के अंदर 10 महिलाओं की हत्या की थी। जिसके बाद से ही पुलिस एक्टिव नजर आ रही थी और सीरियल किलर को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम गठित की गई थी।
आरोपी का पुलिस ने जारी किया था स्कैच (Bareilly Serial Killer)
Bareilly Serial Killer पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने सभी हत्याएं 25 किलोमीटर एरिया में की। सभी को एक जैसा ही मारा। यानी मर्डर का पैटर्न एक जैसा ही था। माना जा रहा है कि सीरियल किलर महिलाओं को खेत में ले जाकर हत्या करता था और उनके पहने हुए आभूषण लेकर भाग जाता था। पुलिस को एक खेत में एक लाश पड़ी मिली थी और उसके शरीर से गहने गायब थे। हत्यारे को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए थे।
महिलाओं का ग्रामीण परिवेश था ताल्लुक (Bareilly Serial Killer)
Bareilly Serial Killer जिन महिलाओं की हत्या हुई है। उनकी उम्र करीब 45 से 55 साल के बीच की थी। सभी हत्याएं बरेली के ग्रामीण इलाके में हुई है और सभी अपने खेत में या घर के पास ही मृत पाई गई थी। इन सभी की मौत गला घोंटकर हुई थी।
आरोपी को पकड़ने के लिए बनाई गई थीं 22 टीम (Bareilly Serial Killer)
Bareilly Serial Killer बरेली पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया साइको किलर कुलदीप को ग्राम बाकरगंज थाना नबावगंज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी महिलाओं की साड़ी से गला घोंटकर हत्या की गई थी। महिलाओं की हत्याओं के खुलासे के लिए एक बार रूम तैयार किया गया था। इस ऑपरेशन को ऑपरेशन तलाश नाम दिया गया और कुल 22 टीमों का गठन किया गया।
Bareilly Serial Killer टीमों ने 25 किलोमीटर एरिया को व्यास बनाकर लगभग 1500 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और 600 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। डेढ़ लाख मोबाइल नंबरों का डाटा लेकर सर्विलांस की मदद ली गई। किसानो के रूप में पुलिस को लगाया गया था। बॉडी बॉर्न कैमरे, खुफिया कैमरे लगा कर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। आरोपी साड़ी से गला दबाकर हत्या कर देता था और आरोपी ने छह घटनाओं को कबूला है।