Khabarwala24NewsPilkhwa (Hapur) जनपद के SP Abhishek Verma एसपी अभिषेक वर्मा के CUG व बेसिक नंबर पर बरेली के हिस्ट्रीशिटर कथित रोहित सक्सेना नाम के व्यक्ति ने 10 लाख रूपये की फिरौती मांगी है । फिरौती नहीं देने पर एसपी और उनके परिवार को जलाकर मरने की धमकी दी गयी है । आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी है। पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
बरेली के इज्जतनगर थाने का हिस्ट्रीशिटर है रोहित सक्सेना
पुलिस के अनुसार जनपद बरेली के थाना इज्जतनगर के हिस्ट्रीशीटर रोहित सक्सेना के द्वारा पुलिस अधीक्षक SP Abhishek Verma अभिषेक वर्मा के सरकारी नंबरों पर फोन करके जान से मारने की धमकी दी गई, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया । रंगदारी मांगी गयी और न देने पर फर्जी फेसबुक पोस्ट बनाकर बदनाम कर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी रिपोर्ट दर्ज की गई है।
हिस्ट्रीशिटर के खिलाफ एसपी ने की थी कार्रवाई
पुलिस के अनुसार SP Abhishek Verma एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा तत्कालीन सहायक पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के पद पर कार्य करते हुए उक्त हिस्ट्रीशिटर के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी जिससे क्षुब्ध होकर इस हिस्ट्रीशीटर ने उपरोक्त आपराधिक कृत्य किया । पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशिटर पर रंगदारी मांगने, बलात्कार करने, धमकी देने तथा आईटी एक्ट से सम्बन्धित लगभग आठ अभियोग जनपद रामपुर, मुरादाबाद, बरेली व उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार में भी पंजीकृत हैं। पूर्व में थाना पाकवाड़ा में भी महिला पुलिस कर्मियों के प्रति भी आरोपी हिस्ट्रीशिटर ने अपराध किया था।
क्या है मामला
फोन ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल अनुज कुमार ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह पुलिस कार्यालय में सरकारी लैंडलाइन नंबर टेलीफोन ड्यूटी पर तैनात है। 28 फरवरी को लैंडलाइन नंबर पर एक नंबर से फोन काल अाई थी। काल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रोहित सक्सेना बताया था। आरोपी ने एसपी अभिषेक वर्मा से बात कराने के लिए कहा। कारण पूछने पर आरोपित ने गाली -गलौज करते हुए अभद्रता शुरू कर दी। आरोपी ने धमकी दी कि एसपी से दस लाख रुपये की रंगदारी चाहिए। रंगदारी न देने पर एसपी और उनके परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने काल काट दी। इसकी जानकारी पीड़ित ने एसपी को दी। 28 फरवरी को आरोपी ने एसपी के सीयूजी नंबर पर भी काल की थी। काल एसपी के पीआरओ निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने उठाया । आरोपी ने काल पर एसपी के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग किया। निरीक्षक द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने गाली गलौज कर सरकारी कार्य में बाधा डाली।
क्या बोले अपर पुलिस अधीक्षक
आरोपी बरेली का हिस्ट्रीशिटर है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। मुकेश चंद्र मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक