Khabarwala24 News Hapur : Bhakiyu’s dharna किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों और सदस्यों ने तहसील परिसर में धरना दिया। आरोप है कि धरना स्थल पर पहुंचे बीडीओ नशे में थे। इसको लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया और बीडीओ का मेडिकल परीक्षण कराने की मांग की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे मामले को शांत कर खंड विकास अधिकारी को वहां से ले गए।
क्या है मामला
बृहस्पतिवार को संगठन के जिलाध्यक्ष पवन हूण काफी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील परिसर में धरना दे रहे थे। इस दौरान बेसहारा पशुओं के न पकड़े जाने से नाराज पदाधिकारियों की समस्या को सुनने के लिए गढ़ खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) मौके पर बुला लिया गया। आरोप है कि मौके पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी के पैर और जुबान लड़खड़ा रहे थे। पदाधिकारियों ने उनसे वार्ता करने का प्रयास किया तो वह कोई खास जवाब नहीं दे पाए। इससे पदाधिकारियों को अधिकारी के नशे में होने का शक हुआ।
भाकियू ने किया हंगामा
भाकियू के शक होने पर पदाधिकारियों ने उनके नशे में होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इतना देखकर पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने खंड विकास अधिकारी को वहां से उठाया और अपने साथ ले गए।
मौके पर पहुंची पुलिस
हंगामे की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह ने उनको समझाते हुए मामले की जांच का आश्वासन दिया। जिसके बाद पदाधिकारियों का गुस्सा शांत हो सका।
क्या बोली सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है। इसको लेकर एसडीएम गढ़ समेत तीन सदस्यीय टीम का गठन जांच के लिए किया गया है। जांंच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।