Tuesday, July 2, 2024

Beauty Skin Care Benefits : अगर आपकी स्किन पड़ रही है ढीली तो ये नैचुरल उपाय साबित हो सकते हैं बहुत कारगर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Beauty Skin Care Benefits उम्र बढ़ने के साथ स्किन में ढीलापन नजर आने लगता है। दरअसल, स्किन में दो प्रकार के प्रोटीन, कोलेजन और इलास्टिन मौजूद होते हैं। ये दोनों ही स्किन को टाइट रखने में मददगार होते हैं। बढ़ती उम्र के साथ यह प्रोटीन कम होने लगता है, जिसके परिणाम स्वरूप स्किन काफी ढीली नजर आने लगती है।अगर आपकी स्किन काफी ढीली पड़ रही है, तो नैचुरल उपायों का सहारा लें। ताकि स्किन को ढीला होने से रोका जा सकता है।

इस उम्र में ढीली होने लगती है त्वचा (Beauty Skin Care Benefits)

Beauty Skin Care Benefits उम्र के साथ स्किन का ढीला होना असल में स्किन की डर्मिस लेयर, जो स्किन की बीच की परत होती है, से जुड़ा होता है। डर्मिस में कई ऐसे पदार्थ होते हैं, जो स्किन को दृढ़ और चिकना बनाए रखने में प्रभावी होता है। मुख्य रूप से इसमें कोलेजन, इलास्टिन और हाइलूरोनिक एसिड होता है। 35 से 40 की उम्र के आसपास हम डर्मिस से इन पदार्थों को खोने लगते हैं, जिसकी वजह से हमारी स्किन ढीली पड़ने लगती है।

चेहरे की लूज स्किन टाइट ऐसे करें (Beauty Skin Care Benefits)

एलोवेरा जेल : Beauty Skin Care Benefits ढीली स्किन को टाइट करने के लिए एलोवेरा जेल को ठंडा कर लें, इसके बाद इसे अपनी स्किन पर लगाकर करीब 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट रख सकता है। इससे स्किन पर कसाव आ सकता है।

बादाम तेल से मसाज : Beauty Skin Care Benefits चेहरे की लूज होती स्किन की सरसों या फिर बादाम तेल से मलाज करें। इससे स्किन में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, जिससे कोलेजन का भी निर्माण हो सकता है। यह आपकी ढीली स्किन को बेहतर कर सकता है।

केले का पैक : Beauty Skin Care Benefits ढीली होती त्वचा को टाइट करने के लिए केले से बना फेसपैक लगाएं। इसके लिए 1 केले को अच्छे से मैश कर लें, इसमें थोड़ा सा गुलाबजल और शहद मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। करीब 20 मिनट के बाद चेहरे को क्लीन कर लें।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!