Tuesday, February 4, 2025

Belly Fat Loss पेट पर जमा थुलथुली चर्बी मोम की तरह पिघलकर होगी बाहर, दूध में मिलाकर पी लें ये सूखा मसाला, लोग पूछेंगे पतली कमर का राज

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Belly Fat Loss मोटापा आज बहुत से लोगों की समस्या बनता जा रहा है। लगातार बदलती लाइफस्टाइल और खानपान की गलतियों के चलते बाहर निकला पेट न केवल लुक को खराब करता है बल्कि यह आपके लिए तरह-तरह की बीमारियों को भी आमंत्रित करता है।

Belly Fat Loss हालांकि यदि आप कुछ नुस्खों को सही तरीके से फॉलो करते हैं, तो आपके पेट पर जमा चर्बी मोम की तरह पिघलने लगती है। आज हम दूध में मिलाकर पीने वाला एक सूखा मसाला बताने जा रहे हैं, जिसे रोजाना पीने से आपका बैली फैट बहुत तेजी से कम होने लगता है।

दूध और दालचीनी का सेवन (Belly Fat Loss)

आपने अक्सर सुना होगा कि दूध का सेवन वेट गेन के लिए किया जाता है। लेकिन आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने वजन को दूध पीकर कम कर सकते हैं। जी हां यदि आप रोज रात में सोने से पहले 1 गिलास गर्म दूध में दालचीनी पाउडर मिलाकर पीते हैं, तो आपके शरीर में जमा फैट तेजी से बर्न होने लगेगा।

कितनी देर का रखा जाए गैप (Belly Fat Loss)

पहले महीने में बच्चे के पेट का साइज काफी छोटा है, जिससे वह एक बार में बहुत कम दूध पी सकता है। यही कारण है कि उसे दिन में कई बार तक भूख लग सकती है। यह नोट करें कि आप बच्चे को दूध पिलाने में कितनी गैप रखती हैं, और इस गैप को लगभग दिन भर समान रखें। जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होगा फीडिंग टाइम भी बढ़ता जाएगा।

दिन में 8-10 बार स्तनपान (Belly Fat Loss)

बच्चे को जन्म के पहले महीने में दिन में कम से कम 8-10 बार स्तनपान कराने से उसकी सेहत दुरुस्त बनी रहती है। इससे उसे सभी तरह का जरूरी पोषण मिल जाता है। यह वजन बढ़ाने और बीमारियों से बचाने में भी मदद करता है।

ऐसे पता करें पेट है फुल (Belly Fat Loss)

पहले महीने बच्चे की भूख को समझ पाना मां के लिए सबसे मुश्किल काम होता है। लेकिन कुछ आसान से स्टेप से आप इसे पता कर सकते हैं। यदि आपको बच्चे का डायपर दिन में 2-3 बार बदलना पड़ रहा है, तो समझ लें कि उसका पेट भर रहा है। इसके बाद बच्चा दिन में 4-5 बार तक मल त्याग करता है, तो इससे साफ है कि उसकी खुराक पर्याप्त है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles