Saturday, October 19, 2024

Best Car Under 5 Lakhs सीमित बजट में गाड़ी खरीदने का कर रहे हैं प्लान, 5 सीटर ये गाड़ी देगी 18kmpl का माइलेज

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Best Car Under 5 Lakhs दिवाली से पहले अगर आप सीमित बजट में गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बाजार में मारुति, टाटा और रेनॉल्ड जैसी कंपनी की कई कार 5 लाख रुपए से कम कीमत में उपलब्ध हैं।

5 लाख रुपए तक के बजट में आने वाली गाड़ियों में माइलेज का टेंशन नहीं रहती, क्योंकि इन गाड़ियों में 900 से 1100cc का इंजन दिया जाता है, जो आपको 18 से 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज भी देता है। बता दें कि नवरात्रि में कार और टू-व्हीलर की सेल तेजी से बढ़ी है।

Tata Tiago (Best Car Under 5 Lakhs)

टाटा टियागो हैचबैक कार है, इसमें ड्राइवर और उसके साथ वाली सीट पर सेफ्टी के लिए एयर बैग दिया गया है। टाटा ने इस गाड़ी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 86 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये गाड़ी 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ATM ट्रांसमिशन के साथ आती है। टाटा टियागो में 19.01 किमी का माइलेज मिलता है। टाटा टियागो हैचबैक कार की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपए है।

Maruti Alto K10 (Best Car Under 5 Lakhs)

मारुति ऑल्टो के 10 हैचबैक 5 सीटर कार है। इस कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 65bhp की पावर जनरेट करता है। ऑल्टो के 10 में 25 किमी का माइलेज मिलता है। वहीं सीएनजी में ये गाड़ी 36 किमी का माइलेज देती है। Maruti Alto K10 की शुरुआती कीमत 3.50 लाख रुपए है। मारुति ऑल्टो के 10 के फीचर्स में 2 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड लॉक, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स, इंजन इंमोबिलाइजर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Renault Kwid (Best Car Under 5 Lakhs)

रेनॉल्ड की ये गाड़ी जब लॉन्च हुई थी तब इसकी जबरदस्त सेल हुई थी। इस गाड़ी में 0.8 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 54bhp और 68bhp की पावर जनरेट करता है। रेनॉल्ड क्विड 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में आती है। रेनॉल्ड क्विड की इस गाड़ी में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर सीट आर्मरेस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में डुअल एयरबैग, सीटबेल्ट रिमाइंडर, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ EBD, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर सेंसर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!