Thursday, February 6, 2025

Best Catch LSG vs DC फील्डिंग में जडेजा के उस्ताद निकले Ravi Bishnoi, छलांग मारकर 2 करोड़ी खिलाड़ी को भेजा पवेलियन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Best Catch LSG vs DC गुजरात की पारी का 8वां ओवर लेकर आए युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने दूसरी ही गेंद पर 2 करोड़ी खिलाड़ी केन विलियमसन को गूगल कर दिया। विलियमसन गुगली को पढ़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे। बिश्नोई ने फुल लेंथ गेंद फेंकी, जिस तक विलियमसन पहुंच नहीं सके और गेंद को गेंदबाज की ओर हवा में मार दिया। रवि बिश्नोई ने बिना देर किए फुर्ती दिखाई और फ्लाइट में एक हाथ से शानदार कैच लपका। यह देख विलियमसन और लखनऊ टीम के खिलाड़ी हैरान रह गए।

हैरतअंगेज कैच पकड़ किया हैरान (Best Catch LSG vs DC)

लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने गुजरात के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा। लखनऊ के गेंदबाजों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इस मैच में जहां यश ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए तो वहीं रवि बिश्नोई ने हैरतअंगेज कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया। गुजरात की पारी के दौरान रवि बिश्नोई ने केन विलियमसन को आउट करने के लिए अपनी ही गेंद पर एक हाथ से ऐसा अद्भुत कैच लपका कि बल्लेबाजों से लेकर खिलाड़ी तक हैरान रह गए।

यश ठाकुर ने पांच विकेट लिये (Best Catch LSG vs DC)

आईपीएल 2024 का 21वां मैच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। मैच की बात करें तो लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए। स्टोइनिस ने 58 रन की पारी खेली। जवाब में गुजरात की टीम 130 रन पर ढेर हो गई। साई सुदर्शन ने 31 रनों की पारी खेली। युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते पांच विकेट लिए। जवाब में गुजरात टीम 130 रन पर सिमट गई। लखनऊ ने गुजरात को 33 रन से हराया।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles