Khabarwala 24 News New Delhi : Best Mileage Scooters अगर कोई गाड़ी खरीदना चाहे तो माइलेज उनकी विशलिस्ट में सबसे ऊपर रहता है। भारतीय कस्टमर को यहां हम 5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं। लिस्ट में यामाहा, TVS, होंडा, हीरो और सुजुकी के स्कूटर शामिल हैं।
Yamaha Fascino 125 Fi (Best Mileage Scooters)
ये Hybrid स्कूटर रेट्रो-स्टाइल में आता है। ये स्कूटर 68 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकता है। इसका वजन लगभग 99 किलोग्राम है। इस स्कूटर की कीमत 79,600 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है।
TVS Jupiter 125 (Best Mileage Scooters)
इसकी कीमत 86,405 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है। 109.7 सीसी इंजन के साथ इसका माइलेज 62 किलोमीटर प्रति लीटर तक जाता है। इस स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग सॉकेट और लो फ्यूल अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Hero Pleasure Plus XTec (Best Mileage Scooters)
इस स्कूटर की कीमत 71,213 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है। इसे कुल 4 वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। 110.9 सीसी सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ ये करीब 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है।
Honda Activa 6G (Best Mileage Scooters)
इसकी शुरुआती कीमत 76,234 रुपये (एक्स-शोरूम) है। 109.5 सीसी पेट्रोल इंजन के साथ इसका आउटपुट 7.7bhp/ 8.9Nm है। इस स्कूटर का माइलेज 45kmpl तक का है।
Suzuki Access 125 (Best Mileage Scooters)
इस स्कूटर को 79,899 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) पर खरीदा जा सकता है। इसमें 124 सी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है।