Khabarwala 24 News New Delhi : Best Option New Electric Car कई दिग्गज कार निर्माता कंपनियां अपने कई इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च कर रही है। भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। बता दें कि भारतीय मार्केट में कई ऐसी इलेक्ट्रिक कार मौजूद है जो अपने ग्राहकों को 500 किमी से ज्यादा की रेंज ऑफर करती है। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में विस्तार से…
Mahindra BE 6 (Best Option New Electric Car)
महिंद्रा ने हाल में ही नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 को लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक SUV में 59kWh और 79kWh का दो बैटरी पैक दिया गया है। ईवी बड़ी बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्ज पर 682 किलोमीटर जबकि छोटी बैटरी के साथ 535 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर सकती है। बता दें कि ईवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये है।
Mahindra XEV 9e (Best Option New Electric Car)
बेहतर रेंज वाली ईवी खरीदनी है तो महिंद्रा XEV 9e भी एक शानदार ऑप्शन है। ईवी में 79kWh और 59kWh का 2 बैटरी पैक दिया गया है। ईवी बड़े बैटरी पैक के साथ 656 किमी और छोटे बैटरी पैक के साथ 542 किमी तक की रेंज ऑफर करती है। मार्केट में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 21.90 लाख रुपये से लेकर 30.50 लाख रुपये तक है।
Tata Curvv EV (Best Option New Electric Car)
टाटा कर्व भी नई ईवी खरीदने के लिए एक शानदार ऑप्शन है। ईवी में 45kWh और 55kWh का 2 बैटरी पैक दिया गया है। ईवी सिंगल चार्ज पर बड़े बैटरी पैक के साथ 585 किमी जबकि छोटे बैटरी पैक के साथ 502 किमी की रेंज देती है। कर्व ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये के बीच है।
BYD eMax 7 (Best Option New Electric Car)
बीवाईडी ने पिछले साल अक्टूबर में eMax 7 को 26.9 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था। ईवी 71.8kWh बैटरी पैक के साथ 530 किमी जबकि 55.4kWh की छोटी बैटरी के साथ 420 किमी की रेंज दे सकती है।
Hyundai Creta EV (Best Option New Electric Car)
हुंडई ने 2025 ऑटो एक्सपो में क्रेटा इलेक्ट्रिक लॉन्च किया है। क्रेटा ईवी में 2 बैटरी पैक मिलता है। ईवी 42kWh बैटरी के साथ 390 किलोमीटर जबकि 51.4kWh बैटरी के साथ 473 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर सकती है। क्रेटा ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये से लेकर 23.50 लाख रुपये तक जाती है।