Monday, April 14, 2025

Best SUV in India 2025 हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने जा रही टाटा मोटर्स, बस फाइनल टच बाकी, सामने आया डिजाइन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Best SUV in India 2025 भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही पॉपुलर SUV हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन Harrier EV लॉन्च करने जा रही है। इतना ही नहीं टाटा एक और इलेक्ट्रिक कार को अंतिम रूप दे रही है। यह एक इलेक्ट्रिक SUV होगी, जिसे सिएरा ईवी (Tata Sierra EV) नाम दिया गया है। कुछ साल पहले टाटा ने कम्बशन और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दोनों में सिएरा को फिर से लॉन्च करने का ऐलान किया था। 2020 ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट के तौर पर पहली बार दिखाई गई सिएरा के प्री-प्रोडक्शन प्रोटोटाइप का अनावरण इस साल की शुरुआत में मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में किया था।

पेटेंट के लिए आवेदन (Best SUV in India 2025)

हाल के दिनों में इस एसयूवी के टेस्ट म्यूल्स को कई मौकों पर देखा गया है। पहले बाहरी डिजाइन के बारे में पता चला था, लेकिन अब इसके इंटीरियर के बारे में नई जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के पास डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल के लिए पेटेंट आवेदन दायर किया है। डैशबोर्ड का डिजाइन टाटा कारों की नई रेंज जैसा है, लेकिन सेंटर कंसोल टनल टाटा के मौजूदा मॉडलों से बिल्कुल अलग है।

कैसा होगा इंटीरियर (Best SUV in India 2025)

पेटेंट डिजाइन में पॉपुलर डैशबोर्ड लेआउट दिखाया गया है, जिसमें एक सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्लीक हॉरिजॉन्टल एसी वेंट और टाटा का नया 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है। इसमें ब्रांड के लोगो के लिए बैकलिट स्क्रीन है। डैशबोर्ड में एक स्लीक, स्टेप्ड डिजाइन है जो नीचे की ओर खूबसूरती से बहता है, जिसे कॉन्सेप्ट मॉडल से लिया गया है।

पावरफुल होगा इंजन (Best SUV in India 2025)

टाटा सिएरा ICE और EV डेरिवेटिव दोनों में उपलब्ध होगी। पहला पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा। इसमें एक बिलकुल नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा, जो 168 bhp और 280 Nm का आउटपुट देगा। इसके अलावा 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन भी होगा, जो Harrier और Safari में है। यह इंजन 168 bhp और 350 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles