Saturday, February 22, 2025

Best TVS Sport Offer 110km की माइलेज देने वाली बाइक है TVS Sport, 59 हजार रुपये कीमत, केवल 5450 रुपये देकर घर लायें ये किफायती बाइक

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Best TVS Sport Offer टीवीएस स्पोर्ट्स अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है। TVS Moters अपने ग्राहकों को मई के इस महीने में नई बाइक की खरीद पर जबरदस्त ऑफर दे रही है। कंपनी ने अपनी एंट्री लेवल बाइक Sport पर डिस्काउंट के साथ कम डाउन पेमेंट का ऑफर दिया है, जिसके बाद इस बाइक को खरीदना काफी किफायती हो गया है। आइये जानते हैं इस बाइक पर मिलने वाले ऑफर के बारे में…

5450 रु में लायें TVS Sport (Best TVS Sport Offer)

इस महीने TVS Sport पर काफी बढ़िया ऑफर्स मिल रहे हैं। आप महज 5450 रुपये की डाउन पेमेंट देकर इस बाइक को घर ला सकते हैं और बाकी बची रकम को आसान EMI पर Pay कर सकते हैं। इस बाइक की कीमत 59,431 रुपये (एक्स शोरूम, राजस्थान) से शुरू होती है। इस ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने टीवीएस शोरूम से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा बाइक पर 3300 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है।

110.12 kmpl की माइलेज! (Best TVS Sport Offer)

TVS Sport अपने सेगमेंट की अकेली ऐसी बाइक है जो एक लीटर पेट्रोल में 110km की माइलेज ऑफ़र करती है। एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के अनुसार Sport बाइक ने 110.12 kmpl की माइलेज का रिकॉर्ड बानाया है।

इंजन और पावर काफी स्मूथ (Best TVS Sport Offer)

Sport के इंजन की बात करें तो इसमें 110cc का इंजन दिया है जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें लगी ET-Fi टेक्नोलॉजी से फ्यूल की खपत कम होती है। इस बाइक का इंजन काफी स्मूथ है और हर मौसम में बेहतर प्रदर्शन करता है। बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है। बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है।

शानदार फीचर्स से लैस है (Best TVS Sport Offer)

खराब रास्तों के लिए इसके फ्रंट और रियर में दमदार अच्छे सस्पेंशन दिए हैं। असरदार ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट टायर में 130 mm Drum ब्रेक जबकि इसके रियर टायर में 110 mm Drum की सुविधा मिलती है। यह इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ आती है। बाइक की सीट सॉफ्ट है और लंबी दूरी के लिए भी आप इसे आसानी से राइड कर सकते हैं। जो लोग कम बजट में ज्यादा माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles