Wednesday, May 14, 2025

Bhabhi Dance Video Viral भाभी के शानदार पुष्पा डांस के आगे नोरा फतेही भी फेल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Bhabhi Dance Video Viral सोशल मीडिया पर डांस के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो को देखकर लोग जमकर तारीफ करते हैं तो कुछ अश्लील बताकर ट्रोल करते हैं। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक भाभी के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर लोगों की राय बटी हुई है। कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इस पर मजाकिया अंदाज में कमेंट्स कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो खूब देखे जाते हैं। कभी आंटी के डांस के वीडियो होते हैं तो कभी बुजुर्ग अंकल का डांस देखकर लोग दातों तले ऊंगली दबाने पर मजबूर हो जाते हैं। अब भाभी के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है।

डांस देख हैरत में हैं लोग (Bhabhi Dance Video Viral )

वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी फंक्शन में एक भाभी डांस कर रही है। वह कमर को इस तरह लचका रही हैं कि देखकर लोग हैरत में पड़ गए हैं। भाभी पुष्पा गाने के ओ अंतवा मावा पर डांस कर रही थीं, कई महिलाएं और बच्चे वहां मौजूद थे, जो डांस का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे।

क्या बोले लोग? (Bhabhi Dance Video Viral )

एक ने लिखा कि इस महिला ने क्या डांस किया है, वाकई टैलेंट है इसमें। एक अन्य ने लिखा कि पतली कमर वाली लड़कियां डांस करते वक्त अच्छी लगती हैं। इस महिला का डांस काफी अच्छा लग रहा है। एक ने लिखा कि ये तो प्रोफेशनल डांसर लग रही है, ऐसे कोई भी इस तरह का डांस नहीं कर पाएगा।

एक अन्य ने लिखा कि डांस तो गजब है, लेकिन कुछ लोग इसे अश्लील मान रहे हैं। हालांकि सवाल ये है कि इस डांस में अश्लीलता क्या है? एक अन्य ने लिखा कि भाभी का डांस देखकर लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं, इसका मतलब ये है कि लोगों को इस तरह का डांस पसंद तो है लेकिन कोई इसे स्वीकार नहीं कर पाता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

hi हिन्दी
error: Content is protected !!