Khabarwala24 News Hapur : Bhakiyu Bhanu कुचेसर रोड चौपला फ्लाईओवर सर्विस रोड क्षतिग्रस्त होने से आसपास के हजारों ग्रामीणों को परेशानी का सामना करन पड़ रहा है। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानू) के पदाधिकारियों और सदस्यों ने डिप्टी कलेक्टर प्रहलाद सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए सर्विस रोड की मरम्मत कराने व अवैध कालोनियों पर कार्रवाई करने की मांग की।
खस्ता हाल सर्विस रोड की समस्या से अवगत कराया
जिलाध्यक्ष कौशिंद्र गुर्जर ने कहा कि पिछले कई माह से सर्विस रोड की हालत खस्ताहल हैं। जहां से बनखंडा, रसूलपुर, मुबारिकपुर, नली हुसैनपुर सहित अनेक गांवों के लोगो को आवागमन होता है, लेकिन मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है। सबसे अधिक परेशानी दो पहिया वाहन सवारों को हो रही है। अनेक वाहन वाहन चालक गिरकर भी घायल हो चुके हैं। हल्की बरसात में ही सर्विस रोड पर जलभराव हो जाता है, जिसके बाद लोगों का वहां से निकला मुश्किल हो जाता है। अनेक बार अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हो सक है।
अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की मांग
इसके अलावा जिले में अनेक अवैध कॉलोनियों को काटने वाले कॉलोनाइजर लोगों को नक्शा पास होने का झांसा देकर मनचाहे दामों पर प्लॉटिंग कर रहे हैं। शातिर कॉलोनाइजर अपने नाम संपत्ति का बैनामा नहीं कराते बल्कि किसान से सीधे ग्राहक को बैनामा करा देते हैं। जिससे सरकार को भी इस खेल में करोड़ों का चूना लगता है। ऐसी अवैध कालोनियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर नरेंद्र त्यागी, रामदत्त शर्मा, राजेंद्र सिंह, जयकरण, रामभूल, नाजिम, तेजेंद्र, अर्जुन आदि मौजूद रहे।