Khabarwala24NewsHapur : भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारियों और सदस्यों ने किसानों की विभिन्न समस्याओं पर जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिया। साथ ही जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की गई।
भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा के नेतृत्व में बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे पदाधिकारियों ने बताया कि इन दिनों किसान परेशान है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि केसीसी धारक प्रत्येक किसान की फसल बीमा काटा जाता है। इसलिए आपदा पीड़ित किसानों को केवल अतिरिक्त बीमा देखकर मुआवजा देने के बजाय केसीसी धारक प्रत्येक पीड़ित किसान को मुआवजा दिया जाए। जिले में किसानों की सरसों एमएसपी से काफी कम रेट पर बिक रही है। इसलिए जल्द से जल्द सरसों के सरकारी क्रय केंद्र स्थापित किए जाए। विद्युत विभाग के विजीलेंस द्वारा घरों के अंदर घुसकर उपकरण देखकर ओवरलोड बनाकर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। जबकि घर के बाहर लगे मीटर में कोई भी ओवरलोड नहीं होता है। प्रदेश सरकार की ओर से 31 मार्च तक सभी बेसहारा पशुओं को सरकारी संरक्षण में लिए जाने का आदेश है। इसलिए इस तय समय सीमा में गांवों के जंगलों में घूमकर किसानों की फसल को नष्ट करने बेसहारा पशुओं को पकड़ने की पदाधिकारियों ने मांग की। ज्ञापन देने वालों में विनोद शर्मा, प्रदीप चौधरी, राकेश, तेजवीर, कुंवर खुशनूद उर्फ जूनियर आदि मौजूद रहे।

