Khabarwala24News Garhmukteshwar : जनपद स्तरीय निराश्रित गौ आश्रय स्थल संचालन अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति जनपद की ओर से जिले के Cvo मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा.प्रमोद कुमार ने बहादुरगढ़ निवासी सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद एडवोकेट भारत भूषण गर्ग को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
क्या बोले Cvo
Cvo मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर प्रमोद कुमार ने कहा कि गौ सेवा आदि काल से ही भारत वर्ष की संस्कृति व सनातन परंपरा का अभिन्न अंग रहा है । हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा संचालित गुरुकुल की अर्थव्यवस्था पूर्णतः गौ आधारित एवं सामाजिक सहयोग पर ही निर्भर थी । वर्तमान भौतिकवादी परिवेश में आम जनमानस व पशुपालकों द्वारा गौ संरक्षण के कार्य से विमुख होकर गोवंश को निराश्रित छोड़ा जा रहा है । उन्होंने पशुपालकों से अनुरोध किया कि गौवंश को निराश्रित न छोड़ा जाए। सरकार के निर्देशों का पालन किया जाए। उन्होंने बताया कि निराश्रित गौवंश को जनपद की गोशालाओं में रखा जा रहा है। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि उन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। जनपद के समाजसेवियों द्वारा भी गौ सेवा के लिए काफी सहयोग किया जा रहा है।
तीन ट्राली चारा दान दिया
गौवंश के लिए उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों के समाधान के कार्य में वर्तमान सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान में भारत भूषण गर्ग द्वारा पवित्र मनोभावों से मोहम्मदपुर गौशाला के लिए तीन ट्रॉली चारा दान किया गया है जिसकी जनपद स्तरीय निराश्रित गौ आश्रय स्थल संचालन एवं अनुश्रवण समिति आभार व्यक्त करती है इस अवसर पर सीवीवी आनंद गिल, बी पी सिंह आदि उपस्थित रहे।