Khabarwala 24 News Hapur : Bharat Sankalp Yatra विधानसभा क्षेत्र हापुड़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम ग्राम शेखपुर जैतपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक सदर विजयपाल आढ़ती ने ग्रामवासियों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण किए।
विधायक विजयपाल आढ़ती ने ग्रामीणों को दी जानकारी (Bharat Sankalp Yatra)
विधायक विजयपाल आढ़ती ने ग्रामीणों को बताया कि देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की किसी न किसी योजना का जरूर लाभ मिला है। सरकार की योजनाओं का जब यह लाभ गरीब जनता को मिलता है तो इससे उन लोगों में एक विश्वास बढ़ता है। इसके साथ ही उन लोगों में जिंदगी जीने की एक नई ताकत आ जाती है। विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि पूरा प्रयास है कि हर पात्र को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। अगर किसी को कोई दिक्कत आती है तो उनसे संपर्क करें,सरकारी योजनाओं का पात्र लोगों को हर हाल में लाभ दिलाया जाएगा।
ग्रामीणों को स्टाल लगाकर दी जानकारी (Bharat Sankalp Yatra)
कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर केंद्र सरकार पर राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। केंद्र सरकार की जो जनमानस को लाभ पहुंचाने वाली योजनाएं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक (Bharat Sankalp Yatra)
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्कूल चलो अभियान, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मिशन शक्ति, खाद एवं रसद विभाग, पशुपालन विभाग, सखी स्वयं सहायता समूह, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, किसानों को नेयो यूरिया, सहकारिता विभाग, पोषण तश्तरी, कृषि विभाग और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
यह रहे मौजूद (Bharat Sankalp Yatra)
इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत , भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित सिवाल , सुधीर शर्मा ,ग्राम प्रधान पंकज शर्मा ,कपिल सिंघल ,जितेंद्र आर्य सहित प्रमुख कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।