Khabarwala 24 News Hapur: Membership Campaign भारतीय किसान संघ जनपद में सदस्यता अभियान चलाएगा। अभियान में 200 से अधिक गांवों में हजारों नए सदस्य बनाए जाएंगे। अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
भारतीय किसान संघ की बैठक का आयोजन ग्राम ददायरा में नगर अध्यक्ष अमित चौधरी के यहां हुआ। प्रदेश महामंत्री राज सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 35 लाख किसान परिवारों में सदस्यता कर रही है। किसानों की समस्याओं के लिए भारतीय किसान संघ द्वारा नलकूप की बिजली निश्शुल्क दने की व्यवस्था कराई जा रही है। गन्ना भुगतान 14 दिन में हो। उत्तर प्रदेश सरकार के साथ कानून बनाकर मिलों के खिलाफ एफआईआर कराने का काम भी शीघ्र किया जाएगा। जिन गन्ना मिलों द्वारा किसानों का भुगतान नहीं किया जा रहा है उनसे भुगतान कराया जाएगा।
जिला प्रभारी संगीता ने बताया कि सदस्यता अभियान को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद भर में 15 जनवरी तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
यह रहे मौजूद (Membership Campaign )
बैठक में जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सोलंकी, जिला मंत्री प्रदीप भाटी, नगर अध्यक्ष अमित चौधरी, सोनू चौहान, सोमपाल सिंह, शिवराज सिंह, नवजोत सिद्दू, गजेंद्र सिंह, मनीष कुमार, भूषण त्यागी, नीटू सिरोही, मनीष गौतम, मूलचंद सिंह, कुलदीप सिंह, रूप सिंह, सुंदर सिंह, कन्हैया आदि मौजूद थे।