Khabarwala24news: Pilkhuwa (hapur) Bhartiya Kisan Union (Bhanu)भारतीय किसान यूनियन( भानु) गुट के पदाधिकारियों ने विद्युत वितरण निगम डिवीजन द्वितीय के कार्यालय पर धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया। आरोप है कि एक अवर अभियंता ने चेकिंग के नाम पर घर में घुसकर उपभोक्ता के स्वजन से अभद्रता की। मीटर बाहर लगने होने के बाद भी अवर अभियंता जबरन मकान में घुसता है। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी अवर अभियंता और धौलाना के एक अवर अभियंता के स्थानांतरण की मांग की।
बिजली निगम कार्यालय पर पहुंचे कार्यकर्ता
किसान नेता मंगलवार की दोपहर को ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर डिवीजन कार्यालय पर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। जिलाध्यक्ष सरनजीत गुर्जर की अध्यक्षता में धरना दिया गया। बातचीत करने पहुंचे अधिशासी अभियंता भूपेंद्र सिंह को भी किसान नेताओंं ने बैठा लिया। किसान नेताओं की मांग पर पिलखुवा में तैनात अवर अभियंता बुलाया गया। बातचीत के दौरान किसान नेता भड़क गए और माहौल गरमा गया। इसके बाद दरी को उठाकर धूप में बिछा दी गई और अवर अभियंता सहित अन्य अधिकारियों को धूप में बैठाया।
छापेमारी पर जताया रोष
धरने के दौरान कई लोगों ने बिजली विभाग से संबंधित अपनी शिकायत रखी। जिसमें छापामारी पर रोष जताया गया। सूचना पाकर नायब तहसीलदार वैशाली अहलावत पहुंची। किसान नेताओं ने अपनी समस्याएं रखते हुए नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। अधिशासी अभियंता का कहना है कि किसान नेताओं ने परतापुर बिजली में तैनात एक अवर अभियंता और धौलाना के अवर अभियंता में तैनात एक अन्य अवर अभियंता सहित संविदा कर्मियों के स्थानांतरण की मांग की है। जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
यह रहे मौजूद
प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज सिंह तोमर, मंडल सचिव मनोज तेवतिया, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार राणा, आदेश गुर्जर, वीर सिंह सिसोदिया, सुनील सिसोदिया, महेश प्रजापति, सुनील शर्मा, मनोज राणा, बंटी तोमर, लुकमान आदि किसान नेता मौजूद रहे।