खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक दिवसीय अधिवेशन शनिवार को होगा। राम वाटिका पैलेस पक्का बाग में आयोजित इस कार्यक्रम में 22 जिलों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
कार्य बोले कार्यक्रम संयोजक
कार्यक्रम आयोजक दीपक चंद्रा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग के राज्य मंत्री डा.सोमेंद्र तोमर आदि हिस्सा लेंगे। अध्यक्षता राष्ट्रीय मुख्य संचालक कर्मवीर लीरोत्तम करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ धर्म समाज के धर्म गुरु डाक्टर देव सिंह अद्धैती महाराज करेंगे और अपने प्रवचन से समाज को जागरूक भी करेंगे।
कार्यक्रम की पूरी हुई तैयारी
जिलाध्यक्ष आदित्य बाल्मीकि ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम को भव्य बनाया जाएगा।