Khabarwala24NewsHapur (Mrs. Brahma Devi) सरस्वती बालिका विद्या मंदिर परिसर में 28 वें भाऊराव देवरस स्मृति सेवा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह और सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भाऊराव देवरस के द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों की सराहना की और श्रीकृष्ण शांति निकेतन नागपुर से जुड़ी डाक्टर प्रज्ञा प्रमोद राऊत को सम्मानित किया।
मुख्य वक्ता अखिल भारतीय सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं संघ के पराग अभ्यंकर ने कहा कि पिछड़े व वंचित वर्ग के लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए 29 दिसंबर 1993 को न्यास की स्थापना की गई। अटल बिहारी वाजपेयी न्यास के संस्थापक अध्यक्ष थे। भाऊराव जीवन भर समाज के पिछड़े और वंचित वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए प्रयासरत रहे। न्यास के द्वारा देशभर में समाज के उत्थान के लिए अनेक कार्य किए जाते हैं। कार्यक्रम के संयोजक अनिल कुमार अग्रवाल और विद्यालय की प्रबंधक स्वाति गर्ग ने संचालन किया।
विधायक सदर विजय पाल आढ़ती, गढ़ विधायक कमल मलिक, राहुल सिंह, ओम प्रकाश गोयल, मनोज अग्रवाल, संजय गर्ग, अशोक बबली, पूनम अग्रवाल, नरेश गर्ग, आलोक अग्रवाल, कपिल सिंहल, उमेश गोयल, शशिकांत, राकेश अग्रवाल, दीप्ति, पदम चंद गर्ग, राजीव गुगलानी, संदीप गुप्ता और मयंक गोयल आदि मौजूद रहे।