Khabarwala 24 News Bareilly : यूपी के जनपद बरेली में संग्रह अमीन रामजी शरण को एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि अमीन ने बिजली रिकवरी बिल आरसी की तारीख बढ़वाने के नाम पर रुपये मांगे गए थे। कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल ने बताया कि किला थाना क्षेत्र में पंजाबपुरा के मोहम्मद याकूब खान के खिलाफ तहसील से बिजली बिल की आरसी (वसूली प्रमाण पत्र) जारी हुई थी। आरसी तहसील में तैनात संग्रह अमीन रामजी शरण को रिकवरी करने के लिए सौंपी गई थी। रामजी ने याकूब को प्रशासनिक कार्रवाई का खौफ दिखाया। आरोप है कि आमीन ने कहा, अगर कुछ लिख दिया तो सीधे जेल जाओगे। रामजी शरण ने आरसी की तारीख बढ़वाने के बदले पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इससे परेशान होकर याकूब खान ने एंटी करप्शन विभाग का दरवाजा खटखटाया।
इस मामले की शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने एक सप्ताह तक साक्ष्य जुटाए। फिर गिरफ्तारी को टीम बनाई गई। बुधवार को याकूब ने संग्रह अमीन रामजी शरण को रिश्वत देने को बुलाया। जहां पहले से ही टीम लगी हुई थी। जैसे ही अमीन रामजी शरण ने पांच हजार रुपये लिये टीम ने दबोच लिया।