HPDA kharwala24 News Hapur : हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) की टीम ने प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ द्वारा अवैध निर्माणों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देशों के अनुपालन में हापुड़ विकास क्षेत्र में सचिव / सक्षम अधिकारी एच.पी.डी.ए प्रदीप कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में चार स्थानों पर ध्वस्तीकरण व चार स्थानों पर सीलिंग की कार्रवाई की है। । प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में अफरा तफरी मच गई।
HPDA ने इन-इन स्थानों पर की कार्रवाई :
प्राधिकरण की टीम ने वेद प्रकाश, टीटू त्यागी, अजय गोयल की दोयमी धनौरा मार्ग, ग्राम दोयमी, वृद्धाआश्रम के सामने 1300 वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग, नकुल त्यागी, प्रमोद त्यागी की ग्राम दोयमी साई मंदिर के पास दोयमी धनौरा रोड पर 4200 वर्ग मीटर पर अवैध प्लाटिंग,अब्दुल गनी, हाजी इदरीश, पप्पी चौधरी किठौर रोड, ग्राम असौड़ा रोड पर दस हजार वर्ग मीटर की अवैध प्लाटिंग, जावेद अहमद, साजिद की ट्याला गांव किठोर रोड, नया बाईपास पर 5000 वर्ग मीटर की अवैध प्लाटिंग, सचिन त्यागी की ग्राम ट्याला नया बाईपास मेरठ रोड पर 4000 वर्ग मीटर बाउंड्रीवाल व गार्डरूप, नीरज की स्वर्ग आश्रम रोड पर जगन्नाथपुर 125 वर्ग मीटर व्यवसायिक दुकान, हरिगोपाल की त्यागी नगर में स्वर्ग आश्रम रोड पर शराब की दुकान के सामने शोरूम, रिंकी गोयल की नई मंडी पक्का बाद पर 200 वर्ग मीटर पर गोदाम पर कार्रवाई की है।
अभियान में यह रहे मौजूद :
इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, सहायक अभियंता नीरज शर्मा, अवर अभियंता राकेश सिंह तोमर व प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे ।
सचिव ने दी चेतावनी :
हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण HPDA के सचिव द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी है कि वह अवैध कालोनी / विकास / निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास / निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
HPDA1