Monday, December 23, 2024

BIG BREAKING Anil Dujana :  मेरठ में UPSTF के साथ मुठभेड़ में कुख्यात अनिल दुजाना हुआ ढेर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24 NEWS MEERUT : Anil Dujana गौतमबुद्ध नगर के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) ने मेरठ में मुठभेड़ के बाद मार गिराया है। यूपी एसटीएफ को ऐसी खुफिया सूचना मिली थी कि अनिल दुजाना मेरठ के एक गांव में आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए आने वाला है। इसी खबर पर एसटीएफ ने घेराबंदी की। एसटीएफ की टीम से खुद घिरा देख अनिल दुजाना ने गोलीबारी शुरू कर दी। एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में अनिल दुजाना मारा गया।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनिल दुजाना का काफी खौफ था। दुजाना पर 60 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। 2012 में अनिल दुजाना जेल गया था । लेकिन जेल से छूटने के बाद भी उसने आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना जारी रखा। जेल से निकलने के बाद भी कई आपराधिक मामलों में वह संलिप्त रहा। उसपर कई मामले भी दर्ज किए गए थे। उत्तर प्रदेश की पुलिस लंबे अर्से से अनिल दुजाना को तलाश रही थी। दिल्ली-एनसीआर के इलाके में भी उसने अपने खौफ साम्राज्य बना रखा था।

करीब पांच दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज

गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर अनिल दुजाना है। वह बादलपुर के दुजाना गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ थानों में रंगदारी, लूट, हत्या और अपहरण के 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। जेल से बाहर आते ही गवाहों में डर का माहौल था।

पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल था अनिल दुजाना

बता दें कि अनिल दुजाना उत्तर प्रदेश के टॉप बदमाशों में शामिल है। कुछ दिनों पहले यूपी के टॉप 65 माफियाओं की लिस्ट योगी आदित्यनाथ कार्यालय से जारी की गई थी। जिसमें ग्रेटर नोएडा के अनिल दुजाना का नाम भी शामिल है। बता दें कि कुछ दिनों पहले नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मनोज आसे को गिरफ्तार किया है। शेष बाकी है….

BIG BREAKING Anil Dujana :  मेरठ में UPSTF के साथ मुठभेड़ में कुख्यात अनिल दुजाना हुआ ढेर

BIG BREAKING Anil Dujana :  मेरठ में UPSTF के साथ मुठभेड़ में कुख्यात अनिल दुजाना हुआ ढेर

BIG BREAKING Anil Dujana :  मेरठ में UPSTF के साथ मुठभेड़ में कुख्यात अनिल दुजाना हुआ ढेर

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles