Khabarwala 24 News New Delhi : Big Car Discount in June अभी तक कुछ कार कंपनियों के पास पुराना स्टॉक बचा हुआ है। स्टॉक इतना ज्यादा है कि कंपनियों को उसे क्लियर करने के लिए अच्छा-खासा डिस्काउंट देना पड़ रहा है। महिंद्रा के पास MY2023 मॉडल की कुछ इन्वेंट्री बची हुई हैं जिसे क्लियर करने के लिए कंपनी ने सबसे बड़ा डिस्काउंट दिया है। जबकि हुंडई और स्कोडा ने भी डिस्काउंट ऑफर्स पेश किये हैं। लेकिन ध्यान रहे कि डिस्काउंट केवल स्टॉक रहने तक ही है।
Hyundai की कारों पर बंपर डिस्काउंट (Big Car Discount in June)
जून महीने के हुंडई की नई कार खरीदने पर आपको काफी अच्छा डिस्काउंट मिलेगा। स्टॉक क्लियर करने और बिक्री को बढ़ाने के लिए डिस्काउंट का सहारा लिया जा रहा है। इस महीने में हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue पर आप पूरे 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा Hyundai Exter पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। इस गाड़ी की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है।
ग्रैंड आई 10 नियोस की खरीद पर छूट (Big Car Discount in June)
ग्रैंड आई 10 नियोस खरीदने पर आप पूरे 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट का लाभ आप उठा सकते हैं। प्रीमियम हैचबैक कारों की लिस्ट में हुंडई i20 सबसे बेहतरीन कार के रूप में जानी जाती है। इस समय इस कार पर पूरे 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा इस कार की कीमत 7.04 लाख रुपये से शुरू होती है। कार में 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है।
Skoda और Kushaq की कीमतें घटी (Big Car Discount in June)
ग्राहकों को लुभाने के लिए स्कोडा ने अपनी सेडान कार Slavia और मिडसाइज एसयूवी Kushaq की कीमतों में भारी कटौती कर दी है और ये गाड़ियां अब 2.19 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है। स्कोडा ने लिमिटेड टाइम के लिए इस ऑफर को पेश किया है। स्कोडा की कारें शानदार जरूर होती हैं लेकिन आफ्टर सेल्स सर्विस के मामले में कंपनी अभी भी ग्राहकों का भरोसा जितने में सफल नहीं हो पाई है। खैर अगर आप स्कोडा की इन दोनों गाड़ियों को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको काफी अच्छा फायदा होगा।
Mahindra पर सबसे बड़ा डिस्काउंट (Big Car Discount in June)
महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 EV पर काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है। इस महीने इस गाड़ी पर पूरे 4.40 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया रहा है। XUV400 EV की कीमत 15.49 लाख रुपये से लेकर 17.49 लाख रुपये तक जाती है। फुल चार्ज होने पर यह गाड़ी 375km तक की रेंज ऑफर करती है और यह दो बैटरी पैक के साथ आती है। डिस्काउंट वेरिएंट के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है।
XUV700 1.50 लाख का छूट ऑफर (Big Car Discount in June)
इसके अलावा कंपनी अपनी फ्लैगशिप एसयूवी XUV700 पर पूरे 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 2.0 लोटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 2.2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन लगा है जो 185hp पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Mahindra XUV700 की कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर 27.14 लाख रुपये तक जाती है।
महिंद्रा स्कार्पियो एन के टॉप मॉडल Z8 (Big Car Discount in June)
महिंद्रा स्कार्पियो एन के टॉप मॉडल Z8 (डीजल) पर आप एक लाख रुपये तक बचा सकते हैं। जबकि पेट्रोल मॉडल पर 60,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। स्कार्पियो एन की कीमत 13.60 लाख रुपये से लेकर 24.54 लाख रुपये तक जाती है। एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं जिसमें 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल शामिल है।