Khabarwala 24 News New Delhi : Big discount on Galaxy A35 5G साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग के पास भारत में बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है और इसके Galaxy A35 5G को अब सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।
आप मिडरेंज सेगमेंट में इसे पावरफुल कैमरा और AMOLED डिस्प्ले के साथ खरीद सकते हैं। यह डिवाइस डिस्काउंट के चलते अच्छी वैल्यू ऑफर कर रहा है। डिवाइसेज सभी सेगमेंट में खूब पसंद किए जा रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों सैमसंग ने A-सीरीज के दो दमदार 5G डिवाइसेज पेश किए थे। इनमें से एक फोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Galaxy A35 5G की कीमत और ऑफर्स (Big Discount on Galaxy A35 5G )
भारतीय मार्केट में शुरुआती कीमत की बात करें तो Galaxy A35 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 30,999 रुपये है। हालांकि, अगर ग्राहक HDFC बैंक कार्ड की मदद से भुगतान करते हैं तो 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस छूट के बाद फोन की कीमत 27,999 रुपये रह जाती है। इस बैंक ऑफर का फायदा कंपनी वेबसाइट के अलावा शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है।
ऐसे हैं Galaxy A35 5G के स्पेसिफिकेशंस (Big Discount on Galaxy A35 5G )
सैमसंग स्मार्टफोन में 6.6 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले पर Gorilla Glass Victus+ की सुरक्षा लेयर भी दी गई है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए सैमसंग फोन में Exynos 1380 प्रोसेसर मिलता है और इसमें Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है।
बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा दिया (Big Discount on Galaxy A35 5G )
कैमरा सेटअप की बात करें तो सैमसंग डिवाइस में बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस सेटअप में 8MP सेकेंडरी कैमरा और 5MP मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP फ्रंट कैमरा इस फोन में मिलता है। Galaxy A35 5G की 5000mAh बैटरी को 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। हालांकि, इस फोन के बॉक्स में चार्जिंग एडॉप्टर नहीं मिलता और अलग से खरीदना होता है।