Khabarwala 24 News New Delhi : Big Gift Yogi Government उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितधारकों को फ्री एलपीजी सिलेंडर देने का ऐलान किया है। सीएम योगी के इस फैसले से राज्य के दो करोड़ परिवारों को फायदा होगा और त्योहार की खुशी दोगुनी हो जाएगी।
नवरात्रि और दिवाली के अवसर पर फ्री एलपीजी सिलेंडर मिलना प्रदेशवासियों खासकर महिलाओं के लिए बहुत बड़ा तोहफा है। सीएम योगी ने इस बारे में एक्स पर लिखा कि दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितग्राहियों को निशुल्क रसोई गैस-सिलेंडर दिया जाएगा। हर हालात में दीपावली से पहले सभी हितग्राहियों को गैस-सिलेंडर मिल जाना चाहिए।
फैसले से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी कर लें (Big Gift Yogi Government)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों के मद्देनजर अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दिवाली में फ्री एलपीजी सिलेंडर दिए जाएं। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि संबंधित अधिकारी इस फैसले से जुड़ी सभी औपचारिकताएं समय से ही पूरी कर लें।
यूपी में उज्जवला योजना के दो करोड़ लाभार्थी (Big Gift Yogi Government)
बता दें कि यूपी में उज्जवला योजना के दो करोड़ लाभार्थी हैं और सीएम योगी के इस फैसले से उन सभी दो करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं, जिनका गैस कनेक्शन आधार से लिंक नहीं हैं, ऐसे लोगों के सामने कई दिक्कतें आ सकती हैं। सीएम ने इस पर भी अधिकारियों को ध्यान देने के लिए कहा है।
योगी ने निभाया वादा, सिलेंडर देगी सरकार (Big Gift Yogi Government)
बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान, सीएम योगी ने ऐलान किया था कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो साल में दो बार फ्री गैस सिलेंडर दिया जाएगा। प्रदेश में पहली बार- दिवाली में और दूसरी बार- होली में। दिवाली आने से पहले ही सरकार अपने वादे को पूरा करने के लिए तैयार हो गई है।