Thursday, April 24, 2025

SP Abhishek Verma की बड़ी, पहल : क्यू आर कोड स्कैन कर दर्ज कराएं अपनी शिकायत दर्ज

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24 News Hapur : SP Abhishek Verma मोबाइल फोन जीवन का एक अभिन्न अंग हो चुका है। एेसे में अगर आपका फोन चोरी या गायब हो जाए तो काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। एेसे मामले में जनपदवासियों को दिक्कत न हो इसके लिए एसपी अभिषेक वर्मा ने बड़ी पहल की है। अब क्यू आर कोड स्कैन कर अपनी शिकायत दर्ज की जा सकती है, जिसकी मदद से चोरी या गायब हुआ मोबाइल पुलिस आसानी से बरामद कर सकती है। साथ ही मोबाइल का गलत इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकेगा।

क्या तरीका अपनाएं

यदि आपका मोबाइल खोया/चोरी हुआ है तो आप अपने घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल से सम्बन्धित सूचना हापुड़ पुलिस को दे सकते है। इसके लिए लिंक/क्यूआर कोड जारी किया गया है। जिसके माध्यम से पुलिस को सूचना दी जा सकती है। इस लिंक पर केवल उन्हीं मामलों की सूचना दी जाये जिनमें मोबाइल जनपद हापुड़ में ही खोया/चोरी हुआ हो। पीड़ित द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर पुलिस मोबाइल ट्रेस करेगी।

क्या है लिंक-

https://forms.gle/DHR1LqvMo921WMyg8

SP Abhishek Verma की बड़ी, पहल : क्यू आर कोड स्कैन कर दर्ज कराएं अपनी शिकायत दर्ज

इन बातों का रखें ध्यान

1. इसे एफआईआर नहीं समझा जाये। एफआईआर करने हेतु यूपी.कॉप एप का प्रयोग करें ।

2. गलत जानकारी देने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

3. मोबाइल फोन संबंधित बिल की फोटो साफ-साफ अपलोड की जाये ।

क्या कहते हैं एसपी अभिषेक वर्मा

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिले को अपराध मुक्त बनाना ही उनकी प्राथमिकता है, हालांकि पीड़ित को इंसाफ दिलाने के लिए प्रत्येक स्तर पर पुलिस सजगता से अपनी भूमिका निभा रही है। मोबाईल गुम या चोरी होने पर पीड़ित की मदद के लिए वन क्लिक पर क्यू आर कोड की सुविधा दी गई है, वही जो व्यक्ति किसी कारणवश QR कोड के माध्यम से शिकायत दर्ज नहीं करा पाता हैं। वह संबंधित थाने/पुलिस चौकी से फार्म प्राप्त कर सूचना भेज सकते हैं। इसके लिए संबंधित अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles