Khabarwala24News Dholana (HAPUR) : IPL मैच पर सट्टेबाजी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। शहर के साथ साथ देहात क्षेत्र में भी सट्टेबाजों का नेटवर्क तेजी से फैल रहा है। कपूरपुर पुलिस ने आइपीएल मैच पर सट्टा लगाे वाले तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 55,500 रुपये, सात मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी/सट्टेबाजों की गिरफ्तार के लिए अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत कपूरपुर पुलिस ने IPL मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है।
कौन है पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ग्राम डहाना निवासी राहुल गर्ग, मुकेश और रोबिन हैं और तीनों सगे भाई हैं।
क्या किया गया बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 55500 रुपये, सात मोबाइल फोन बरामद किए हैं।