Khabarwala 24 News New Delhi : Bihar CM Gave Tips हम लोग एक साथ रहेंगे। हमारी पार्टी एकजुट है और एकजुट रहेगी। शनिवार को नीतीश जदयू कार्यालय पहुंचे और संबंधित लोकसभा क्षेत्रों के सक्रिय कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की और कई टिप्स दिए।
जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि सरकार के काम को ही आधार बनाकर वे लोग वोटरों के पास जाएं। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं, जिसमें सरकार ने काम नहीं किया। हर वर्ग के लिए काम हुआ है। बता दें कि बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में खगड़िया, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और झंझारपुर में 7 मई को मतदान होना है। बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार सक्रिय हैं।
सक्रियता से विकास लेकर जनता के बीच जाएं (Bihar CM Gave Tips)
बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि सरकार ने 18 वर्षों में किस तरह से काम किया। उन्होंने पार्टी के लोगों को निर्देश दिया कि वे सक्रियता से विकास के लिए किये गये कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी जातियों व धर्मों के लोगों के लिए विकास किया है।
7 मई को पांच लोकसभा क्षेत्रों में होगा मतदान (Bihar CM Gave Tips)
राजीव रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री एक विधानसभा से करीब 200 से 250 लोगों से रूबरू हुए। तीसरे चरण में सात मई को जिन पांच लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है, उनमें झंझारपुर, सुपौल और मधेपुरा में जदयू के प्रत्याशी हैं। वहीं खगड़िया से लोजपा (रामविलास) तथा अररिया में भाजपा के प्रत्याशी हैं।